Sapna Choudhary FIR: सपना चौधरी कोर्ट में करेंगी सरेंडर? इस मामले में बढ़ी डांसर की मुश्किलें

Reading Time: 2 minutes

Sapna Choudhary FIR: सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए एडवांस पैसे लिए थे, लेकिन वो प्रोग्राम रद्द कर दिया.

Sapna Choudhary In Legal Trouble After Arrest Warrant Issued Against Her, To Be Produced Before ACJM Court In Lucknow (Image: Twitter/@ANINewsUP)

Sapna Choudhary FIR: हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस गई है. सपना पर एक मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफाईआर दर्ज की गई थी, जिसे लेकर अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इस मामले में अब सपना चौधरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले ही सपना चौधरी कोर्ट के सामने सरेंडर कर सकती हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी आज यानी 6 सितंबर को लखनऊ की सिविल कोर्ट में पेश होंगी.

क्या है मामला?

सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए एडवांस पैसे लिए थे, लेकिन वो प्रोग्राम रद्द कर दिया और टिकट ले चुके लोगों के पैसे भी वापस नहीं किए. इस मामले में कोर्ट की तरफ से सपना चौधरी को पहले भी नोटिस भेजा गया था, लेकिन पिछली तारीख पर अदालत न पहुंचने की वजह से अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया. सपना के खिलाफ ये वारंट 23 अगस्त को जारी किया गया था. सपना चौधरी के खिलाफ ये मामला चार साल पहले यानी 14 अक्टूबर, 2018 में दर्ज कराया गया था. 

चार साल पहले दर्ज हुई थी एफआईआर

सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने लखनऊ के आशियाना थाने में सिंगर और एक्ट्रेस के खिलाफ धोखाधड़ी के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की थी. सपना के अलावा एफआईआर में इवेंट आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोग्राम में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस देखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन 300-300 के टिकट बेचे गए थे. आखिरी समय पर कार्यक्रम रद्द होने के बाद टिकट खरीदारों ने हंगामा कर दिया था.

Related posts

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी…’

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह को भीड़ में पड़ा जोर का थप्पड़? गाल पकड़े नजर आए एक्टर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More