KWK 7: करण जौहर ने प्लेन में की थी सेक्स करने की कोशिश, लेकिन फिर जो हुआ…

Reading Time: 2 minutes

KWK 7: करण जौहर ने खुलासा किया कि उन्होंने प्लेन में सेक्स करने की कोशिश की थी.

karan johar

KWK 7: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे चर्चित फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में अपने जीवन की एक शॉकिंग घटना का जिक्र किया. शो के हालिया एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन शामिल हुए. दरअसल करण ये सवाल उन्होंने टाइगर श्रॉफ से पूछा था. इस बारे में बात करते हुए उन्हें अपनी घटना याद आ गई. करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान टाइगर श्रॉफ से पूछा कि सबसे अजीब जगह जहां उन्होंने रिलेशन बनाया हो. टाइगर ने जवाब दिया, मुझे नहीं लगता कि ये अजीब है लेकिन हवा की ऊचाइंयों में ऐसा करना काफी अडवेंचरस है.

इस पर करण बोले, ओह ‘माइल हाई क्लब’ (एयरक्राफ्ट पर सेक्स करने वाला ग्रुप). तुम भी मेंबर हो. पता नहीं लोग कैसे कर लेते हैं. मैं शो के बाद इस पर चैट करूंगा. करण ने कहा मैं भी ऐसी कोशिश की थी लेकिन लू इतना बड़ा नहीं था. लेकिन मैं पकड़ा गया. उस वक्त अजीब ही सिचुएशन बन गई थी. Also Read – Karishma Kapoor Bold Video: करिश्मा कपूर ने

करण ने कहा कि लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए मुझे लगता है कि अब देर हो गई है. मेरा मानना है कि एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो कर सकता है वो पैरेंट्स और बच्चे पूरी नहीं कर पाते. हालांकि अब उसके लिए देर हो चुकी है. मेरी जिंदगी में ये जगह खाली है उसकी जगह कोई नहीं भर सकता. 

Related posts

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी…’

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह को भीड़ में पड़ा जोर का थप्पड़? गाल पकड़े नजर आए एक्टर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More