KL Rahul and Athiya Shetty wedding: के.एल.राहुल और आथिया शेट्टी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं और ये कपल इस जगह पर लेंगे सात फेरे.
KL Rahul and Athiya Shetty wedding: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के चर्चे लंबे समय से हो रही है और लगातार खबरें हैं कि ये कपल साल के अंत से पहले ही शादी कर लेगा. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन के.एल.राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी पिछले कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं अब आथिया शेट्टी और के.एल. राहुल (K.L Rahul and Athiya Shetty Wedding) की शादी वाली खबरें आम हो गई हैं. इस पर बोलते हुए हाल ही में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था कि जब दोनों बच्चों के पास वक्त होगा शादी कर लेंगे. इसी बीच, खबर है कि दोनों जल्द शादी करनेवाले हैं और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, दोनों कब शादी करेंगे इसकी ऑफिशियल डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है. बता दें कि राहुल फिलहाल एशिया कप खेलने दुबई गए हुए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आथिया शेट्टी और के.एल. राहुल खंडाला में शादी कर सकते हैं। वेडिंग प्लानर और उनकी टीम ने इसके लिए खंडाला में रेकी की है। शादी किसी पांच सितारा होटल में न होकर सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित घर ‘जहान’ में होगी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि सुनील शेट्टी का खंडाला स्थित ये घर सुनील शेट्टी के दिल के बेहद करीब हैं. ये घर काफी दूर तक फैला हुआ है, घर के आस-पास काफी हरियाली है और घर का इंटीरियर भी पेड़ और पौधों से सजाया गया है.
अथिया और राहुल की शादी को लेकर पहली बार चर्चा नहीं हो रही है. इससे पहले भी दोनों की शादी और तारीख की खबरें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल और अथिया इस साल दिसंबर के अंत में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में सात फेरे ले सकते हैं. अथिया और केएल राहुल पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं, उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए थी. दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे के प्रति प्यार जताया है और अक्सर तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं.