iPhone 14 Pro launched: इंतजार खत्म, लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज, कीमत 79,900 से शुरू, जानें कब शुरू होगी प्री बुकिंग

Reading Time: 3 minutes

भारत में iPhone 14 की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये से शुरू हो रही है. अगर आप आईफोन बुक करना चाहते हैं तो 9 सितंबर से कर सकते हैं. प्री-ऑर्डर के लिए 9 सितंबर से फोन उपलब्ध होगा.

आईफोन 14 सीरीज लॉन्च हो गई. जानिये कब शुरू होगी प्री बुकिंग

iPhone 14 Pro launched: फाइनली, ऐप्पल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च हो गई. कंपनी ने 7 सितंबर को देर रात इसे लॉन्च किया. इस सीरीज को न्यू जनरेशन आईफोन कहा जा रहा है. पिछले साल की तरह ही इस साल भी कंपनी ने चार मॉडल्स को लॉन्च किया है. सभी मॉडल्स में बहुत कम अंतर देखने को मिला. रेगुलर लाइन-अप्स की बात करें तो अब इस सेग्मेंट में दो वेरिएंट हैं, पहला आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस. इस बार मीनी वर्जन को हटाया गया है और उसकी जगह इन दो वेरिएंट को रखा गया है. प्रो सीरीज में भी दो फोन हैं – पहला आईफोन 14 प्रो और दूसरा आईफोन 14 प्रो मैक्स.

जैसी उम्मीद थी, Apple ने अपने बेस मॉडल्स को करीब करीब आईफोन 13 जैसा ही बनाया है. इसमें बस थोड़े बहुत का ही बदलाव देखा गया है. इसलिये इसकी कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है. लेकिन प्रो वेरिएंट्स की कीमत में ज्यादा फर्क देखा जा सकता है. 

कीमतों पर एक नजर डाल लें :

अगर आप आईफोन 14 (iPhone 14) सीरीज के किसी भी वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले उसकी कीमत जान लें.
आईफोन 14 (iPhone 14) : 79,900 (128GB), 89,900 (256GB), 1,09,900 (512GB)
आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) : 89,900 (128GB), 99,900 (256GB), 1,19,90(512GB)
आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro): 1,29,900 (128GB), 1,39,900 (256GB), 1,59,900 (512GB), 1,79,900 (1TB)
आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max): 1,39,900 (128GB), 1,49,900 (256GB), 1,69,900 (512GB), 1,89,900 (1TB) 

आपको याद होगा, iPhone 13 की शुरुआती कीमत कंपनी ने 79,900 रखी थी, जो उसके बेस 128GB वेरिएंट के लिये थी. अगर आप आईफोन 13 के 256GB और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में जाते हैं तो उसकी कीमत क्रमश: 89,900 और 1,09,900 है. 128GB स्टोरेज वाले iPhone 13 Pro वेरिएंट की कीमत 1,19,900, वहीं 256GB मॉडल का दाम 1,29,900 है. अगर आप 512GB स्टोरेज वाला आईफोन 13 प्रो लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 1,49,900 है. वहीं 1TB मॉडल के लिए खरीदार को 1,69,900 रुपये की रकम चुकानी होगी.

आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) के सभी चार वेरिएंट की कीमत 1,29,900 (128GB), 1,39,900 (256GB), 1,59,900 (512GB) और 1,79,900 (1TB) है.

कब शुरू होगी प्री बुकिंग :

ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर खरीदारों को ट्रेडिंग और EMI पेमेंट जैसी विकल्प मिल रहे हैं. अगर आप प्री-ऑडर करना चाहते हैं तो 9 सितंबर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. iPhone 14 की सेल 16 सितंबर को शुरू होगी और प्लस वेरिएंट के लिये खरीदारों को 7 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. प्रो मॉडल्स की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

Related posts

Google ला रहा Pixel 7 सीरीज और Pixel Watch, लोगों ने कहा दिल थाम रखा है, जल्दी पर्दा हटाओ

Apple ने iPhone 14 सीरीज ही नहीं बल्कि 3 स्मार्टवॉच और एयरपॉड प्रो-2 भी किया लॉन्च, दिए गए ये जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More