Google ला रहा Pixel 7 सीरीज और Pixel Watch, लोगों ने कहा दिल थाम रखा है, जल्दी पर्दा हटाओ

Reading Time: 2 minutes

Google Pixel 7 सीरीज और स्मार्टवॉच जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. गूगल ने Apple के iPhone 14 सीरीज के लॉन्च इवेंट से ठीक पहले नये स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लाने की घोषणा की है.

Google ला रहा Pixel 7 सीरीज और Pixel Watch, लोगों ने कहा दिल थाम रखा है, जल्दी पर्दा हटाओ
गूगल पिक्सल 7 प्रो जल्द लॉन्च होने वाला है.

Google द्वारा निर्मित फोन अगर आपने कभी यूज किया है तो आपको गूगल की नई स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 7 का इंतजार जरूरी होगा. इसके साथ ही गूगल अपना स्मार्टवॉच Pixel Watch भी लेकर आ रहा है. गूगल ने अपने यूजर्स की बेसब्री को कम करते हुए इसके लॉन्च की तारीख भी जारी कर दी है. ट्विटर पर गूगल ने बताया है कि दोनों की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे (भारत के लिए शाम 7:30 बजे) की जाएगी. इसमें Pixel 7 सीरीज और Pixel Watch शामिल होंगे. 

Google ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप ट्वीट किया है, जिसमें Google Pixel Watch, Google Pixel 7 लाइनअप फोन और Google Pixel Buds Pro ईयरबड देख सकते हैं. यह ईयरबड Google के लिये बिल्कुल नया ईयरबड होगा. 

Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही eBay पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे और खरीदारों ने डिवाइस की तस्वीरें भी साझा कीं. हाल ही में किसी ने Google Pixel 7 Pro के रिटेल बॉक्स का अनबॉक्सिंग वीडियो पोस्ट किया और Android 13 OS पर चलने वाले फोन को बूट करने में कामयाब रहा. Google Pixel 7 के आधिकारिक प्रोडक्शन पेज से पता चलता है कि Tensor G2 चिप डिवाइस को पावरफुल बनाएगा और फोटो, वीडियो, सेक्योरिटी और स्पीच आइडेंटिटी के लिए और भी अधिक उपयोगी, व्यक्तिगत सुविधाएं लाएगा.

Related posts

iPhone 14 Pro launched: इंतजार खत्म, लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज, कीमत 79,900 से शुरू, जानें कब शुरू होगी प्री बुकिंग

Apple ने iPhone 14 सीरीज ही नहीं बल्कि 3 स्मार्टवॉच और एयरपॉड प्रो-2 भी किया लॉन्च, दिए गए ये जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत