CUET Result 2022: सीयूईटी रिजल्ट के बाद कैसे होगा UG में एडमिशन, यहां पढ़ें काउंसलिंग-कटऑफ की डिटेल्स

Reading Time: 2 minutes

सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी किया जाएगा. ऐसे में छात्रों के मन में एडमिशन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

CUET Result 2022: सीयूईटी रिजल्ट के बाद कैसे होगा UG में एडमिशन, यहां पढ़ें काउंसलिंग-कटऑफ की डिटेल्स

CUET Result 2022: अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले के इस वर्ष (शैक्षणिक सत्र) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam 2022) का आयोजन किया गया था. सीयूईटी यूजी 2022 के स्कोर के जरिए छात्रों को देशभर के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा. बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी किया जाएगा. ऐसे में छात्रों के मन में एडमिशन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया क्या रहेगी?

CUET Result 2022: सीयूईटी 2022 काउंसलिंग

सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद जिस विश्वविद्यालय में छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके एडमिशन पोर्टल पर जाकर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद काउंसलिंग होगी. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई अन्य विश्वविद्यालयों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि एडमिशन प्रक्रिया अलग अलग विश्वविद्यालयों में भिन्न भिन्न हो सकती हैं. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए तीन फेज होंगे. रजिस्ट्रेशन, सीयूईटी स्कोर और काउंसलिंग. बता दें कि एडमिशन के लिए आपको पहले यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा.

विश्वविद्यालयों द्वारा जारी की जाएंगी मेरिट लिस्ट

सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद प्रत्येक विश्वविद्यालयों के लिए आए आवेदन के आधार पर अपनी अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी करेगा. बता दें कि इस मेरिट लिस्ट को स्कोर, च्वॉइस और प्रेफरेंस के आधार पर बनेगी.

सीयूईटी कट ऑफ

सीयूईटी रिजल्ट के जारी होने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा अलग अलग कटऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा. कटऑफ ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि कटऑफ तय करने के कई फैक्टर्स होंगे, जैसे कि सीटों की संख्या, परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन इत्यादि के आधार पर तय किया जाएगा.

Related posts

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी

अमित शाह ने कहा- भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

सुपरस्टार कमल हासन से मिले रणवीर सिंह, Video में हरकत देख लोग बोले- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’