CUET, NEET UG Result 2022: डेंट्स के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं, कि क्या दोनों परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी होंगे? हालांकि एनटीए की तरफ से दोनों परीक्षा के रिजल्ट (CUET Result) की डेट घोषित नहीं की गई है.
CUET, NEET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी की परीक्षा 30 अगस्त को समाप्त हो चुकी है. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही एनटीए द्वारा नीट परीक्षा के नतीजे भी घोषित होने की पूरी संभावना है. ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं, कि क्या दोनों परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी होंगे. हालांकि एनटीए की तरफ से दोनों परीक्षा के रिजल्ट (CUET Result) की डेट घोषित नहीं की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीयूईटी रिजल्ट 7 से 10 सितंबर के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं. वहीं नीट परीक्षा के नतीजे 7 सितंबर तक जारी होने की उम्मीद है.
नीट रिजल्ट पहले जारी होने की पूरी उम्मीद
क्या दोनों परीक्षा के परिणाम एक साथ रिलीज हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है लेकिन एक साथ रिजल्ट जारी तो नहीं होंगे. एक-दो दिन के बीच के अंतराल में नतीजे जारी होने की पूरी संभावना है. क्योंकि सीयूईटी परीक्षा (NEET Result 2022) की आंसर-की भी जारी नहीं हुई है. सीयूईटी यूजी (CUET Answer Key 2022) आंसर-की 7 सितंबर को जारी किए जाएंगे. उसके बाद आंसर-की पर ऑबजेक्शन के लिए टाइम दिया जाएगा. फिर फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. उसके बाद रिजल्ट जारी होगा. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि नीट परीक्षा के नतीजे पहले जारी होने की पूरी संभावना है.
16 लाख स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट का कर रहे इंतजार
सीयूईटी की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हुई थी जो, 30 अगस्त तक चली. वहीं नीट की परीक्षा 17 जुलाई तक चली थी. हालांकि नीट आंसर-की पहले ही जारी किया जा चुका है. अब बस फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. दोनों रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. नीट परीक्षा रिजल्ट जारी होने का 16 लाख स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं.
वहीं सीयूईटी की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इस साल यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. ये पहली बार है जब यूजी एडमिशन के लिए नेशल लेवल पर एंट्रेस एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा उम्मीदवार रिजल्ट से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट India.com Hindi वेबसाइट पर देख सकते हैं.