इस बार सिर्फ 126 दिन में 11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये. कोरोना के बाद यह पहली बार है जब श्रद्धालुओं की संख्या में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2019 में 10 लाख यात्री छह माह के दौरान केदारनाथ पहुंचे थे.
इस बार सिर्फ 126 दिन में 11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये. कोरोना के बाद यह पहली बार है जब श्रद्धालुओं की संख्या में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2019 में 10 लाख यात्री छह माह के दौरान केदारनाथ पहुंचे थे. इस बार सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं. बताया जा रहा है कि बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या का यह आंकड़ा 13 लाख पार पहुंचने की उम्मीद है.
केदारनाथ आपदा के बाद सबसे पहले साल 2019 में रिकार्ड दस लाख तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे. साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रभावित रही. इस साल फिर से यात्रा शुरू हुई और पहली बार मात्र 126 दिन में 11 लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं.
डेढ़ माह की यात्रा बची है शेष
अभी डेढ़ माह की यात्रा शेष बची हुई है. ऐसे बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 2 लाख और बढ़ने की उम्मीद है. इस साल 6 मई को केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई थी. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इस बार की यात्रा पर रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं. शुरूआती चरण में भीड़ अत्यधिक बढ़ने के कारण दिक्कतें आई थी. लेकिन फिर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया. रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक पांच सौ से भी अधिक सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यात्रियों को पैदल यात्रा मार्ग सहित धाम में बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं.