सलमान खान के बिग बॉस 16 के प्रोमो के सुर्खियों में आने के बाद राखी सावंत के बारे में कई बातें सामने आ रही हैं.
Rakhi Sawant Marry With Adil Khan Durrani: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में उन्हें एंटरटेनर का खिताब मिल चुका है. आजकल वे अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ हर जगह नज़र आती हैं. हाल ही में राखी और उनका गाना भी रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’. गाने के लॉन्च पर राखी ने खुलकर मीडिया से बात की कि अब उन्होंने अपने लिए आगे के बारे में क्या सोचा है. खासकर तब जब बिग बॉस 16 का प्रोमो भी सामने आ गया है.
राखी से ये भी सवाल किया गया कि क्या वो आदिल खान दुर्रानी के साथ झलक दिखला जा या नच बलिए जैसे डांस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए तैयार हैं, राखी सावंत ने कहा, “आदिल मेरा प्यार है, मेरी जिंदगी है, मेरी सांस है, मेरा डीएनए है, मेरा कलेजा है. koimoi को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा कि आदिल मेरे लिए सब कुछ है. इसलिए, मैं उनके साथ नच बलिए, झलक करना पसंद करूंगी. राखी ने ये भी कहा कि उन्होंने कहा, “मैं बिग बॉस सहित सभी रियलिटी शो (उनके साथ) करना चाहती हूं.”