हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार विदेश जरूर घूम ले. विदेशों में भी उन देशों की सैर जरूर कर आये, जिनकी खूबसूरती के बारे में दुनिया बात करती है. वैसे भी विदेशी की नाइटलाइफ बेहद रौनक भरी होती है और वहां के रेस्टोरेंट से लेकर मॉल तक सबकुछ देखने लायक होते हैं.
हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार विदेश जरूर घूम ले. विदेशों में भी उन देशों की सैर जरूर कर आये, जिनकी खूबसूरती के बारे में दुनिया बात करती है. वैसे भी विदेशी की नाइटलाइफ बेहद रौनक भरी होती है और वहां के रेस्टोरेंट से लेकर मॉल तक सबकुछ देखने लायक होते हैं. जब भी विदेश घूमने की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे जेहन में बजट ही घूमता है, क्योंकि भारत से बाहर जाने का मतलब है कि लाखों रुपये खर्च करना. ऐसे में कई बार दिल में विदेश घूमने की इच्छा तो होती है, पर बजट की वजह से इसे मारना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं और विदेश घूमने की ख्वाहिश है, तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस बजट में आप कहां-कहां घूम सकते हैं.
कंबोडिया
अगर आपकी जेब में 1 लाख रुपये है, तो आप कंबोडिया जा सकते हैं. इतने बजट में आप इस खूबसूरत देश को आसानी से घूम सकते हैं और यहां की सैर कर सकते हैं. यहां की खूबसूरती, वास्तुकला और इतिहास से परिचित हो सकते हैं. यहां के पांच सितारा होटल में रह सकते हैं और आकर्षक पर्यटक स्थलों को देख सकते हैं. बस इसके लिए आपकी जेब में 1 लाख रुपये से ज्यादा पैसे होने चाहिए, ताकि कंबोडिया के दर्शन कर सकें.
हांगकांग
हांगकांग घूमना कौन नहीं चाहता है. हांगकांग अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आप थीम पार्क, म्यूजियम, गगनचुंबी इमारतों, शॉपिंग और व्यंजनों का मजा ले सकते हैं. अगर आपकी जेब में 1 लाख रुपये हैं, तो आप हांगकांग घूम सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको वीजा के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है. आप ऑनलाइन प्री-अराइवल रजिस्ट्रेशन पूरा करने पर 14 दिन वीजा-मुक्त बिता सकते हैं.
इंडोनेशिया
भारत से सबसे ज्यादा टूरिस्ट इंडोनेशिया जाते हैं. अगर आपकी जेब में 1 लाख रुपये हैं तो आप यहां की सैर का मजा ले सकते हैं. यहां आप बाली जा सकते हैं, जहां सबसे अधिक लोग जाते हैं और यहां की रंगीन दुनिया और नजारों का आनंद लेते हैं. यहां जाकर आप वीजा शुल्क पर भी बजत करते हैं.