भूलकर भी पुरानी झाड़ू को इन 3 दिन न फेंके, जानें पुरानी झाड़ू को कब और कहां फेंकना चाहिए

Reading Time: 3 minutes

यदि आपकी झाड़ू पुरानी हो गई है तो ऐसे में आप उसे किस दिन फेंके और कहां फेंके, इसके बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं पुरानी झाड़ी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में…

भूलकर भी पुरानी झाड़ू को इन 3 दिन न फेंके, जानें पुरानी झाड़ू को कब और कहां फेंकना चाहिए
झाड़ू

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैं. झाड़ू से घर की सफाई होती है वहीं इसे पूजा भी जाता है. यह हमारे घर में पैसों की कमी को पूरा कर उसे धन धान्य और सुख-शांति से पूरा कर सकता है. लेकिन जब झाड़ू पुरानी हो जाती है तो उसे फेंक देते हैं. लेकिन बता दें कि गलत तरीके से झाड़ू को फेंकने से भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में लोगों को झाड़ू से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पुरानी झाड़ से जड़े कौन- से उपाय कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

पुरानी झाड़ू से जुड़ी बातें

  1. यदि आपके घर में पुरानी झाड़ू है तो वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, शनिवार के दिन के साथ आप होलिका दहन के बाद, ग्रहण के बाद और अमावस्या के दिन इस झाड़ को निकाल सकते हैं.
  2. पुरानी झाड़ू को या टूटी झाड़ू को कभी-भी घर में नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
  3. झाड़ू को फेंकते समय थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए. चूंकि आपने झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना है ऐसे में आप ऐसे स्थान पर फेंके, जहां कोई भी व्यक्ति झाड़ू के ऊपर पैर ना रखे. व्यक्ति को झाड़ू को नाले में या किसी पेड़ के पास भूलकर भी नहीं फेंकना चाहिए.
  4. व्यक्ति को झाड़ू को कभी भी जलाना नहीं चाहिए. झाड़ू को जलाने से धन हानि हो सकती है.
  5. पुरानी झाड़ू व्यक्ति को भूलकर भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन नहीं फेंकनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. ऐसे में यदि इस दिन झाड़ू फेंकी तो मां लक्ष्मी गुस्सा हो सकती है.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

Related posts

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी

अमित शाह ने कहा- भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

सुपरस्टार कमल हासन से मिले रणवीर सिंह, Video में हरकत देख लोग बोले- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’