ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के किरदार की इस लड़की ने की गजब मिमिक्री, फैंस ने कहा ‘अरी मोरी मैय्या’

Reading Time: 2 minutes

Brahmastra Alia Bhatt Mimicry: मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी ने उतारी आलिया भट्ट की ऐसी नकल, हंसकर लोटपोट हो गए फैंस

ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के किरदार की इस लड़की ने की गजब मिमिक्री, फैंस ने कहा 'अरी मोरी मैय्या'
Mimicry Artist Chandni Imitates Alia Bhatt from Brahmastra in Viral Instagram Video T

Brahmastra Alia Bhatt Mimicry: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों हर जगह पर छाई हुई है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है जिसकी वजह से फिल्म से जुड़े सभी स्टार और मेकर्स राहत की सांस ले रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्म आने से पहले इसे बॉकॉट का दर्द झेलना पडा था, हालांकि बावजूद इसके फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंचने वाली हैं. इसी बीच में मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी (Chandni) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मिमिक्री की है औऱ उन्होंने इस बार आलिया का ईशा वाला किरदार उठाया है जिसे उन्होंने हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ में निभाया है. चांदनी ने आलिया भट्ट की मिमिक्री का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि ये पहल बार नहीं है जब चांदनी ने आलिया की नकल की है, इससे पहले भी वो ऐसा कर चुकी है और खुब नाम कमा चुकी हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे फिल्म में आलिया हमेशा ‘शिवा-शिवा’ पुकारती रहती हैं, वैसे ही वह भी इस वीडियो में शिवा नाम दोहराती नजर आ रही हैं. चांदनी ने इन डायलॉग्स को अपने तरीके से रीक्रिएट किया है. इस वीडियो को देखकर हर किसी भी हंसी निकल जाएगी. इस फनी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और चांदनी की मिमिक्री की वजह से फिल्म को देखने की बात भी कर रहे हैं.

Related posts

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी…’

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह को भीड़ में पड़ा जोर का थप्पड़? गाल पकड़े नजर आए एक्टर