बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रोहित वर्मा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है.
Bigg Boss Ex Contestant Rohit Verma: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कॉस्टिंग काउच का दर्द कोई नया नहीं है. कई बड़े सेलेब्रेटीज़ ने इस बारें में अपना कड़वा अनुभव लोगों के साथ शेयर कर चुके हैं. फिर कुछ साल पहले #MeToo का कंपेन चला जिसमें ऐसे-ऐसे नाम सामने आए जिनके बारे में सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन निकल गई. इन सबके बीच, हाल ही में, टीवी के जाने-माने डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपने परिवार के एक रिश्तेदार द्वारा यौन उत्पीड़न के बारे में बात की. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि किस तरह अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए रोहित को वेश्या भी बनना पड़ा था. डिजाइनर रोहित वर्मा बिग बॉस 3 का हिस्सा रहे हैं और बाद में कई प्रोजेक्ट्स और इंटरव्यू से उनको फेम मिला. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के डार्क साइड के बारे में बात की.Also Read – KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: रणबीर-आलिया की तरह बंगले में सात फेरे लेंगे के.एल.राहुल- आथिया शेट्टी?
आरजे सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए, सेलिब्रिटी डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपने बचपन का किस्सा शेयर किया और यौन शोषण के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैं बहुत अच्छे परिवार से हूं. लेकिन मेरे परिवार के सदस्य बहुत पुराने विचारों के हैं. भले ही मैं एक अच्छे परिवार में पैदा हुआ था, लेकिन बचपन में मेरे सगे चाचा ने मेरा यौन शोषण किया था. उस वक्त मेरी उम्र आठ साल की थी और मेरे चाचा ने मेरा रेप किया था. वह मुझे साड़ी पहनाता था, मेरे शरीर पर गर्म मोम लगाता था और और भी गंदी गालियां देता था. यह सब तीन-चार साल तक चलता रहा. मैंने डर के मारे अपने माता-पिता को इस बारे में कभी नहीं बताया.’