देहरादून के पास है ये ‘सीक्रेट हिल स्टेशन’, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए यहां विदेशों से आते हैं सैलानी

Reading Time: 3 minutes

Uttarakhand secret hill station Kanatal in Hindi: उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जहां ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए विदेशों से सैलानी आते हैं. ये सीक्रेट हिल स्टेशन अब धीरे-धीरे सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया से पर्यटक आ रहे हैं.

Uttarakhand secret hill station Kanatal in Hindi: उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जहां ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए विदेशों से सैलानी आते हैं. ये सीक्रेट हिल स्टेशन अब धीरे-धीरे सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया से पर्यटक आ रहे हैं. यकीन मानिये इस हिल स्टेशन में कुछ दिन बिताने के बाद आप मसूरी, नैनीताल और शिमला की खूबसूरती को भूल जाएंगे. यहां का वातावरण आपको इतना सुंदर लगेगा कि यहां से वापस लौटने का मन नहीं होगा. आइये इस हिल स्टेशन के बारे में जानते हैं.

क्या है इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नाम?

उत्तराखंड में स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन कनाताल है. कुछ वक्त पहले तक इसे हिडन हिल स्टेशन कहा जाता था क्योंकि यहां कम टूरिस्ट आते थे लेकिन अब यह जगह सैलानियों से गुलजार रहती है. आप यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. 

समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर है कानाताल

अगर आपको प्रकृति की असली खूबसूरती देखनी है तो कानाताल हिल स्टेशन जरूर घूमें. यह हिल स्टेशन चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा हुआ है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा और यहां के मनमोहक नजारे आपके दिल में उतर जाएंगे. यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन मसूरी हाई-वे पर मौजूद है. कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

देहरादून से 78 किमी दूर है ये हिल स्टेशन

अगर देहरादून से इस हिल स्टेशन की दूरी की बात की जाए तो यह करीब 78 किलोमीटर है. दिल्ली से करीब 300 किमी और चंबा से 12 किलोमीटर दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन. यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. इस हिल स्टेशन में सैलानी पहाड़, घाटियां, झरनें, नदियां और जंगल देख सकते हैं. इस हिल स्टेशन में आप कोडाई जंगल में आप 5-6 किमी तक ट्रेकिंग कर सकते हैं. आसपास की पहाड़ियों और घाटी के अद्भुत दृश्यों को निहार सकते हैं और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

Related posts

Mumbai Rains: बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

ये देश घूमने के लिए आपकी जेब में चाहिये 1 लाख रुपये, हर कोई एक बार जरूर जाना चाहता है यहां

सिर्फ 126 दिन में 11 लाख श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ, इस बार की संख्या ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More