दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड, 1200 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

Reading Time: 4 minutes

दिल्ली पुलिस की दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनसे स्पेशल सेल ने 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड, 1200 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त
फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Police, Delhi, heroin,,drugs, Methamphetamine: दिल्ली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलत मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को 1200 करोड़ रुपए से अधिक का ड्रग्स दो अफगानी नागरिकों से जब्त की है. जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपए से अधिक है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. जब्त की गई कुल दवा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपए से अधिक है. 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, यह देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे. आगे की पूछताछ में लखनऊ के एक गोदाम से 606 बैग बरामद किए गए.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी धालीवाल ने कहा, बरामद बैग को नारकोटिक्स टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. हमने उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन भी बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेथम्फेटामाइन की बेहतरीन गुणवत्ता 400 डॉलर प्रति ग्राम तक जा सकती है.

नार्को-टेरर पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का बड़ा एक्शन, 1200 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी

– दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़
– दिल्ली में पकड़ी गई 1200 करोड़ रुपए की ड्रग्स
– 312.5 kg मेथामफेटामाइन और 10kg फाइन क्वालिटी की हेरोइन जब्त
– इस ड्र्ग्स को बेचकर आने वाली रकम का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में किया जा था
– दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया
– ड्रग्स के साथ 2 अफगानी नागरिक भी गिरफ्तार
– ये दोनों अफगानी नागरिक हिंदुस्तान में बतौर रिफ्यूजी रह रहे थे
– , इनके वीजा की मियाद भी ये दोनों लगातार बढ़वा रहे थे
– ड्रग्स की खेप पहले चेन्नई से लखनऊ और वहां से दिल्ली लाई गई थी
– ये ड्रग्स दिल्ली से हरियाणा, पंजाब, हिमांचल और राजस्थान में सप्लाई की जानी थी
– ये सिंडिकेट नार्को टेररिज्म से जुड़ा हुआ है.
– इस साल 350 किलो ग्राम ड्रग्स पहले से पकड़ी जा चुकी है.
– नार्को टेरर को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सतर्क थी.
-स्पेशल सेल ने ऑपरेशन के तहत 312 किलो का मैथाफेटामाईन जब्त किया.
ये ड्रग्स की खेप 2 अफगान नागरिकों से जब्त की गई है.

पहले से सर्विलांस पर रखे गए थे दोनों अफगानी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन्हें पहले से सर्विलांस पर रखा था. एक जानकारी पर कालिंदी कुंज के पास से एक कार को इंटरसेप्ट की गई थी. इसके बाद 2 अफगानी नागरिक मुस्तफा और रहीम उल्लाह की गिरफ्तारी एक कार से मैथाफेटामाईन की बड़ी खेप के साथ की गई. इनसे पूछताछ के बाद नोयडा से भी हेरोइन बरामद हुई है और मेथाफेटामाईन बरामद की गई. जांच में पता चला है मुस्तफा काबुल और दूसरा आरोपी रहीम उल्लाह कंधार का है

अफगानिस्तान से ईरान से अरब सागर होते हुए लाया गया मादक पदार्थ

10 kg हेरोइन और 312 kg मैथ बरामद हुआ है. लखनऊ से भी कच्चे माल बैग से बरामद हुआ है.
ये मेथाफेटामाईन अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते ईरान आया था, ईरान से अरब सागर होते हुए दक्षिण भारत के पोर्ट लाया गया था. स्पेशल सेल ने नार्को टेररिजम को लेकर UAPA के तहत FIR दर्ज की है. 

Related posts

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी

अमित शाह ने कहा- भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

सुपरस्टार कमल हासन से मिले रणवीर सिंह, Video में हरकत देख लोग बोले- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’