Film Judaai Child Artist Pictures: जुदाई फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर के बेटे का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर मास्टर ओमकार कपूर बेहद हैंडसम हो गए हैं.
Omkar Kapoor Viral Pictures: 90 के दशक का ये गाना ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे..’ आज भी सभी बच्चों का फेवरेट सॉन्ग है. फिल्म ‘मासूम’ तो आपने देखी ही होगी और ये गाना हर किसी बच्चे की जुबान पर हुआ करता था. इस गाने को एक छोटे बच्चे पर फिल्माया गया था जिसका नाम ‘किशन’ था. यह बच्चा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बहुत पॉपुलर हुआ था और लोगों ने इस परजमकर प्यार लुटाया था. इसके साथ ही ये छोटा बच्चा श्रीदेवी की हिट फिल्मों में से एक जुदाई में भी नजर आया था. इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर के दो प्यारे बच्चे थे. दोनों बच्चों की क्यूटनेस को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म में उनके बेटे के रोल में थे चाइल्ड एक्टर मास्टर ओमकार कपूर थे, ऐसे में आइए देखते हैं आखिर अब कैसे हो गए हैं आपके लाडले स्टार.
ओमकार कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है. ‘जुड़वा’ में उन्होंने छोटे सलमान खान का रोल किया तो ‘हीरो नं-1’ में गोविंदा के साथ दिखे. यही नहीं ओमकार ने फिल्म ‘जुदाई’ में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे के रूप में भी काम किया.