उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी…’

Reading Time: 3 minutes

Urfi Javed Catwalk Video: उर्फी जावेद ने ब्लू कलर का सेक्सी आउटफिट पहना है, जिसमें वे काफी बोल्ड दिख रही हैं.

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा 'जब हवा चलेगी तो इसकी...'
Urfi Javed Flaunts Hotness in Dangerously High Waist Dress, Fan Asks ‘Ander Ka Kaha Hain?’ -Watch Video

Urfi Javed Catwalk Video: सोशल मीडिया की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने क्रिएटिव, अतरंगी कपड़ों और बोल्डेनेस के चलते अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं.  उर्फी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने किसी ना किसी अतरंगी आउटफिट से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर वो खूब ट्रोल होती हैं पर उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं कुछ यूजर्स उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर देते हैं. ऐसे में अब उनका जो वीडियो वारल हो रहा है उसमें उन्होंने ब्लू कलर का स्लिट ड्रेस पहना हुआ है और बेहद कमाल की लग रही हैं. उर्फी की ये ड्रेस काफी रिवीलिंग और बोल्ड है और हर बार की तरह वो जमकर वायरल भी हो रहा है.

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘फीलिंग ब्लू’. इसमें वह ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। अपने लुक को उर्फी ने बन और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, उर्फी की ड्रेस का कट ज्यादा रिवीलिंग है, जिसकी वजह से ट्रोल्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है. वीडियो में वो कैटवॉक करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ड्रेस के ही कलर के ग्लवज भी पहने हुए हैं. इसे देख लोग फिर से उर्फी को काफी ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने उर्फी के कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की है. 

उर्फी जावेद का कैटवॉक वाला वायरल वीडियो-

उर्फी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. उर्फी ने ब्लू कलर का सेक्सी आउटफिट पहना है, जिसमें वे काफी बोल्ड दिख रही हैं. एक्ट्रेस की हॉटनेस देख यूजर्स के पसीने छूटे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्फी के पोस्ट पर लिखा है, ‘करना पड़ता है पैसों के लिए ये सब’. एक ने लिखा है, ‘जंगल की रानी’. एक यूजर ने लिखा है, ‘आप सोते वक्त रात को यही सोचते होगे कल कैसा ड्रेस डिजाइन करूं लेकिन बहुत अच्छे लगते हो आप मुझे’. वहीं कुछ लोगों ने हर बार की तरह एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया है और उर्फी का ये लुक देख एक यूजर ने कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी हवा निकल जाएगी’. एक और यूजर ने कहा ‘कौन सा फैशन है ये’. एक और यूजर ने लिखा ‘हे भगवान इसका कुछ नहीं होगा’.

Related posts

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह को भीड़ में पड़ा जोर का थप्पड़? गाल पकड़े नजर आए एक्टर

मनीष पॉल ने उतारी मलाइका अरोड़ा के ‘डक वॉक’की नकल, एक्ट्रेस शर्मा से हुई लाल- देखें Video