इस बार घूमिये झारखंड की पतरातू घाटी, 1300 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है यह जगह

Reading Time: 3 minutes

अगर आप कुछ मजेदार, आंखों को सुकून, और दिल को खुशी देने वाली जगह देखना चाहते हैं, तो इस बार झारखंड की पतरातू घाटी की सैर का प्लान बना लीजिये.

अगर आप कुछ मजेदार, आंखों को सुकून, और दिल को खुशी देने वाली जगह देखना चाहते हैं, तो इस बार झारखंड की पतरातू घाटी की सैर का प्लान बना लीजिये. यह जगह आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.  यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी.  इस घाटी को देखने के बाद आप अच्छे-अच्छे हिल स्टेशनों की सुंदरता को भूल जाएंगे.

यह घाटी सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यह घाटी झारखंड में है और देश के कोने-कोने से सैलानी इसे देखने के लिए आते हैं.

1300 से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर है यह घाटी

यह एक ऐसी घाटी है जिसकी सुंदरता आपका मन मोह लेगी. पतरातू घाटी बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. पतरातू घाटी झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित है. यह घाटी बांध के कारण काफी लोकप्रिय और आकर्षक है. इस बांध को आसपास के कस्बों और गांवों की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था. पतरातू घाटी 1300 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है.

हरे-भरे जंगलों से घिरे होने एवं घुमावदार सड़कों के कारण यह जगह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और टूरिस्टों की पसंदीदा बन जाती है. यहां आप पतरातू थर्मल पावर स्टेशन भी देख सकते हैं. इस घाटी की दूरी दिल्ली से करीब 1290 किमी है. यहां आपको जंगल, झील और शांतिपूर्ण वातावरण मिलेगा. कम भीड़-भाड़ और शांत जगह होने की वजह से यहां काफी टूरिस्ट आते हैं और उनको यह जगह पसंद आती है. यही वजह है कि यह जगह टूरिस्टों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां टूरिस्ट पतरातू बांध देख सकते हैं और पतरातू झील की सैर कर सकते हैं. यहां आप हवाई, सड़क और रेल मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां का नजदीकी हवाई अड्डा रांची है जहां से यह घाटी 50 किमी दूर है. रेल के जरिए आने पर भी आपको रांची रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा. जहां से आगे की दूरी आपको टैक्सी या फिर बस के जरिए तय करनी होगी.

Related posts

Mumbai Rains: बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

ये देश घूमने के लिए आपकी जेब में चाहिये 1 लाख रुपये, हर कोई एक बार जरूर जाना चाहता है यहां

सिर्फ 126 दिन में 11 लाख श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ, इस बार की संख्या ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More