Laal Singh Chaddha On Ott: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Laal Singh Chaddha On Ott: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप हुई है. फिल्म देखने लोग नहीं आए. सारे सिनेमाघर खाली पड़े रहे. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म से अभिनेता और इसके मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म इसकी लागत भी नहीं निकाल पाई. ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट और ऑस्कर विनर फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमके है. अब ये फिल्म ओटीटी पर अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है. लाल सिंह चड्ढा’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. यह 20 अक्टूबर 2022 को स्ट्रीम की जाएगी. कहा जा रहा है नेटफ्लिक्स ने करीब 80-90 करोड़ में यह डील फाइनल की है.
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म, फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स थे. हिंदी रिमेक में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अपनी रिलीज से पहले ही, लाल सिंह चड्ढा ने कई विवादों के कारण सुर्खियां बटोरीं.