Boycott Liger Trend पर Vijay Deverakonda की दो टूक, बोले- ‘हम लड़ेंगे, कौन रोकेगा, देख लेंगे’

Reading Time: 3 minutes

Vijay Deverakonda on Boycott Liger Trend: विजय देवरकोंडा की लाइगर रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है लेकिन उससे पहले Boycott Liger काफी ट्रेंड कर रहा है जिसे लेकर अब विजय ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.

Vijay Deverakonda Statement on Boycott Liger Trend: बॉलीवुड में इन दिनों बायकॉट-बायकॉट का शोर खूब सुनाई दे रहा है. रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा से शुरू हुआ ये खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब इसकी चपेट में लाइगर भी आती नजर आ रही है. अब जब बार-बार Boycott Liger ट्रेंड हो रहा है तो फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अब इस मामले में दो टूक कह दी है. उनके मुताबिक वो लड़ेंगे…और कौन उन्हें रोकेगा, देख लेंगे. फिल्म दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है. 

इस गुरुवार रिलीज होगी लाइगर
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर लाइगर इसी हफ्ते गुरुवार यानि 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर काफी समय से शोर मचा है. करण जौहर की कंपनी के बैनर तले बनी इस फिल्म से विजय बॉलीवुड में भी डेब्यू कर रहे हैं. लेकिन पहली फिल्म को लेकर इस तरह बायकॉट की मांग उठने से वो काफी परेशान हैं पर उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी है और साफ साफ कह दिया है कि वो किसी से नहीं डरेंगे, लड़ेंगे और देखेंगे कि उन्हें कौन रोकता है. 

मेहनत से बनाया है ये मुकाम- विजय
एक्टर विजय देवरकोंडा ने ये भी साफ कर दिया कि उन्होंने स्ट्रगल के दौरान काफी कुछ झेला है लेकिन काफी मेहनत के बाद ही वो आज इस पॉजीशन पर हैं. उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिला है. फिल्म के बारे में बात करते हुए भी विजय ने कहा कि ‘इस फिल्म के पीछे सभी ने काफी मेहनत की है. काफी प्यार से हमने इस फिल्म को बनाया है. मुझे लगता है कि डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब हमनें कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर क्यों डरे’. 

वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज सभी फिल्मे बायकॉट कल्चर की भेंट चढ़ चुकी हैं. फिर चाहे लाल सिंह चड्ढा हो या फिर दोबारा. अब देखना दिलचस्प होगा कि लाइगर का क्या हश्र होता है.   

Related posts

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी…’

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह को भीड़ में पड़ा जोर का थप्पड़? गाल पकड़े नजर आए एक्टर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More