Gurugram Slap Video: थप्पड़ कांड मामले में आरोपी की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर 50 में रहने वाले वरुण नाथ के रूप में हुई है.
Gurugram Slap Video: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुरुग्राम (Gurugram) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट में फंसा एक शख्स बाहर आते ही गार्ड पर थप्पड़ों (Slap The Guard) की बारिश कर देता है. वीडियो सामने आने के बाद शख्स की खूब आलोचना हो रही है और उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. शख्स की हरकत पर अब टीवी की मशहूर होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस बीच वीडियो देखने के बाद मिनी माथुर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए आरोपी शख्स को ‘घमंडी’ बताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘विशेषाधिकार का घमंड, इस शख्स को ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया उसकी गुलाम है. हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि गरीब आदमी ने शारीरिक शोषण या अपमान के लिए आपके पास नौकरी नहीं की है.’
देखिए थप्पड़ कांड का वीडिय
थप्पड़ कांड मामले में आरोपी की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर 50 में रहने वाले वरुण नाथ के रूप में हुई है. उसने कथित तौर पर गार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जब अन्य सुरक्षा गार्डों ने विरोध करना शुरू किया तो सेक्टर 50 थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने कहा, ‘इस मामले में शिकायत मिलने के तुरंत बाद हमने मामला दर्ज कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.’ वरुण पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.