Stock Market: कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma), विप्रो (Wipro), बीपीसीएल (BPCL) एवं सिप्ला (Cipla) के शेयरों में भी अच्छी-खासी गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं, NSE Nifty पर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ITC के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. इसके साथ ही HDFC Life, Power Grid, SBI Life और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान के साथ खुले. सुबह 09:28 बजे BSE Sensex पर 242.51 अंक यानी 0.40 फीसदी की टूट के साथ 60,017.62 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 70.65 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 17,873.60 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर डॉक्टर रेड्डीज (Dr. Reddy’s) के शेयरों में सबसे अधिक 3.63 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था.
शुरुआती कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma), विप्रो (Wipro), बीपीसीएल (BPCL) एवं सिप्ला (Cipla) के शेयरों में भी अच्छी-खासी गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
Nifty पर ये शेयर चढ़े
NSE Nifty पर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ITC के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. इसके साथ ही HDFC Life, Power Grid, SBI Life और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
Sensex पर इन शेयरों को हुआ नुकसान
BSE Sensex पर डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.61 फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी. इसके अलावा सन फार्मा, विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था.
दूसरी ओर, पावरग्रिड, आईटीसी, एसबीआई, मारुति, टाटा स्टील, टाइटन, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान के साथ क्लोज हुए.
एक्सपर्ट्स अब भी तेजी को लेकर हैं आश्वस्त
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनन्द जेम्स ने कहा कि निफ्टी 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया है. किसी भी बड़े करेक्शन के पहले इस बात का अनुमान है कि निफ्टी 18,100-18,200 अंक की ओर रुख करेगा.