रिलायंस इंडस्ट्रीज 45वीं एजीएम की बैठक को मुकेश अंबानी संबोधित कर रहे हैं। 5जी सर्विसेज को लेकर किए गए ऐलान के बाद ईशा अंबानी ने शेयर होल्डर्स के सामने रिलायंस रिटेल को लेकर जानकारी साझा किया।
Reliance industries 45th Annual General Meeting: रिलायंस इंडस्ट्रीज 45वीं एजीएम की बैठक को मुकेश अंबानी संबोधित किया। 5जी सर्विसेज को लेकर किए गए ऐलान के बाद ईशा अंबानी ने शेयर होल्डर्स के सामने रिलायंस रिटेल को लेकर जानकारी साझा किया। उन्होेंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने पिछले एक साल के दौरान 2500 नए स्टोर खोले हैं। देश भर में अब रिलायंस रिटेल के स्टोर की संख्या 15,000 के पार पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी वार हाउसिंग स्पेस को भी बढ़ाया है।
ईशा अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा कि रिलायंस रिटेल ने अकेले 1.50 लाख लोगों को नौकरी दी है। जिसके बाद रिलायंस रिटेल में काम करने वालों की संख्या 3.60 लाख पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी हर महीने 1.50 लाख मर्चेंट पार्टनर को अपने साथ जोड़ रही है। अगले 5 साल में कंपनी के 1 करोड़ मर्चेट पार्टनर की संख्या तक पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ेंः RIL AGM Live: दिवाली पर इन शहरों में लॉन्च होगा JIO 5G, दिसंबर 2023 तक पूरे देश में मिलेगी सर्विस
ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने डिजिटल और फिजिकल स्टोर के जरिए 200 मीलियन लोगों तक अपनी सर्विसेज दे रहे हैं। उन्होंने एजीएम की अपनी स्पीच में बताया कि डिजिटल स्टोर के जरिए रोजाना 6 लाख लोगों को ऑर्डर डिलिवर किए जा रहे हैं। जो कि पिछले साल की तुलना 2.5 गुना अधिक है। वहीं, जियो मार्ट के सुविधा भारत के 250 शहरों में दी जा रही है। ईशा अंबानी ने बताया कि AJIO बिजनेस के जरिए 3500 शहरों में 8000 नए ब्रांड बेचे जा रहे हैं। इस नए बिजनेस में कंपनी पिछले साल 43 करोड़ कपड़े बेचने में सफल रही है।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 45वीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सम्बोधित किया। उनके सम्बोधन से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 1:50 पर कंपनी के शेयर 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 2637 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। उन्होंने एजीएम की मीटिंग मे कहा कि रिलांयस ने 3.2 लाख लोगों को नौकरी दी है। शेयरहोल्डर्स को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी का रेवन्यू 47 प्रतिशत तक बढ़ गया है। रिलायंस 100 अरब डॉलर का रेवन्यू क्रॉस करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। टैक्स भुगतान के मामले में भी कंपनी सबसे ऊपर रही।