LNMU UG Admission 2022: छात्र आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जारी फाइनल चयन सूची को चेक कर सकते हैं।
LNMU UG Admission 2022: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार में यूजी पाठ्यक्रम 2022-25 में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से सभी संबंधित कॉलेजों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
विवि ने कल बीए, बीएससी और बीकाॅम में दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी की थी। जारी पहली सूची में 1 लाख 39 हजार 589 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। मेरिट सूची में शामिल छात्र 31 अगस्त 2022 से 8 सितंबर 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। नामांकन आवंटित महाविद्यालयों में लिया जाएगा।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जारी बीए, बीएससी और बीकाॅम में दाखिले के लिए चयन सूची चेक कर सकते हैं। मेरिट सूची कॉलेज वाइज जारी की गई है।