Jharkhand News: बीजेपी से निष्कासित सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी और बेटे पर जुल्म सुनकर आप कहेंगे-औरत है या कंस

Reading Time: 2 minutes

झारखंड की बीजेपी से निष्कासित नेता सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह अपनी दिव्यांग नौकरानी और अपने खुद के बेटे पर ऐसा जुल्म ढ़ा रही थी जिसे सुनकर आप कहेंगे-औरत है या कंस.

Jharkhand News: भाजपा से निष्कासित और झारखंड के रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीमा पात्रा अपनी घरेलू सहायिका एक दिव्यांग महिला को पिछले 8 सालों से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. रांची पुलिस ने बताया कि सीमा पात्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसमें उनपर आरोप है कि वे पिछले 8 सालों से घर में काम करने वाली दिव्यांग नौकरानी को प्रताड़ित कर रही थी.

औरत है या कंस- बेटे को भेज दिया मेंटल अस्तपाल

सीमा पात्रा घर में काम करने वाली मेड सुनीता पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने लगीं तो उनके बेटे आयुष्मान ने इसका विरोध किया था. इसके बाद सीमा पात्रा ने अपने बेटे को ही मनोरोगी घोषित कर रांची की मानसिक आरोग्यशाला रिनपास में भर्ती करा दिया था. हद तो यह हो गई कि उन्होंने बेटे के हाथ में बेड़ियां लगाकर उसे जबरन यहां दाखिल कराया था. सोमवार को जब सुनीता के टॉर्चर की खबरें छपीं तो उन्होंने अपने बेटे को आनन-फानन यहां से रिलीज करवा लिया है. 

गरम तवे से दाग देती थी, पेशाब चाटने बोलती थी

सीमा पात्रा की कैद से आजाद कराई गई सुनीता का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. उसने अपने बयान में खुद पर हुए जुल्म की पूरी कहानी कोर्ट के सामने बताई है. सुनीता के अनुसार, उसे गरम तवे से जगह-जगह दागा गया है. लोहे की रॉड से उसके आगे के तीन-चार दांत तोड़ दिये गए. उसका खाना-पानी तक बंद कर दिया गया था.

लगातार पिटाई से वह इस तरह अशक्त हो गई थी कि फर्श पर घिसट-घिसट कर चलती थी. अगर गलती से सुनीता का पेशाब कमरे से बाहर चला जाता तो उसे अपने मुंह से उसे चाट कर साफ करना पड़ता था. घिसट-घिसट कर किसी तरह उसे यह भी करने को मजबूर किया गया.

Related posts

दुमका: 19 नहीं 15 साल थी अंकिता की उम्र, बाल समिति की सिफारिश- हत्यारे शाहरुख के खिलाफ POCSO एक्ट की धाराएं भी लगें

UP: 4 घंटे के लिए पेरोल पर बाहर आया रेप का आरोपी, पुलिस की मौजूदगी में रचाई पीड़िता से शादी

People in Kashmir were threatened to hoist flags: Mehbooba

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More