Updated: 02 Aug 2022 05:41 PM (IST)
जैकलीन फर्नाडिस की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में वो किच्चा सुदीप संग नजर आ रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जैकलीन ने अपनी कुछ कातिलाना तस्वीरें शेयर की हैं.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) की कन्नड़ में बनी फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस का आइटम नंबर ‘रा रा रक्कम्मा’ भी देखने को मिल रहा है. इस गाने से जैकलीन ने अपना कातिलाना लुक शेयर किया है.
जैकलीन फर्नांडिस ‘विक्रांत रोणा’ में अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू के अलावा भी कई भाषाओं में रिलीज हुई है.
जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगी. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
‘विक्रांत रोणा’ के अलावा जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ‘सर्कस’, ‘रामसेतू’ में नजर आएंगी. इन फिल्मों पर फिलहाल काम चल रहा है.
जैकलीन की पिछली रिलीज फिल्म ‘अटैक’ और ‘बच्चन पांडे’ कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दे पाई, अब देखना होगा कि आने वाली ये बॉलीवुड फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं.
जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.