Ganesh Chaturthi 2022 Wish: आज पूरे देशभर में गणेश उत्सव की धूम है ऐसे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी जमकर शुभकामनाएं दी हैं.
Ganesh Chaturthi 2022 Wish: आज से यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहे 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव में बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. कोरोना की वजह से करीब दो सालों से बप्पा को लेकर घर पर ही रहकर पूज रहे थे, लेकिन आज वो घरों से निलकर बड़े बड़े पंडालों तक पहुंच गए हैं. आज से ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस त्योहार को बेहद खास अंदाज में मनाया जाता है, जहां बॉलीवुड सितारे बप्पा की भक्ति में विलीन नजर आते हैं और अपने चाहते वालों के साथ बप्पा के पंडालों में हाजरी लगाने भी पहुंचे हैं. बप्पा को अपने घर लाने के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते भी नजर आए. इसमें महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक स्टार्स फैंस को शुभकामनाएं देते नजर आए.