गणेश चतुर्थी 2022 का उत्सव आज 31 अगस्त से शुरू हो गया है. अगर आप लालबागचा मंदिर से घर पर ही गणपति का प्रसाद पाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. जानिये कैसे
मुंबई : त्योहारों का मौसम आ गया है. देश आज से दस दिन की गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है. गणेश चतुर्थी या गणपति उत्सव, हिंदू चंद्र कैलेंडर माह भाद्रपद के चौथे दिन से शुरू होता है. महाराष्ट्र और पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाता है.
जब गणेश चतुर्थी की बात आती है, तो लालबागचा राजा को विशेष उल्लेख की आवश्यकता होती है. अगर आप लालबागचा राजा के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आपकी इच्छा है कि किसी भी तरह उनका प्रसाद मिल जाए, तो आपकी मनोकमना यहां पूरी होने वाली है. इस साल, जियो मार्ट और पेटीएम ने गणपति के भक्तों तक उनका प्रसाद पहुंचाने की जिम्मेदारी ले ली है.
JioMart पर लालबागचा का प्रसाद उपलब्ध है. प्रसाद में दो लड्डू है. लेकिन आपको बता दें कि यह केवल मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र के भक्तों के लिये ही सुविधा है. पेटीएम के माध्यम से, प्रसाद 250 ग्राम सूखे मेवों के रूप में उपलब्ध होगा और पूरे भारत और भारत के बाहर भी भक्तों के लिए उपलब्ध होगा. यह जानकारी लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, लालबाग, मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. तो अगर आप मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र के रहने वाले हैं तो JioMart से लालबागचा राजा का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं. वहीं देश के दूसरे हिस्से में पेटीएम के माध्यम से प्रसाद मंगाया जा सकता है.
लालबागचा राजा का इतिहास प्राचीन काल से काफी प्रसिद्ध रहा है, क्योंकि यह पुतलाबाई चॉल में स्थित लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की लोकप्रिय गणेश मूर्ति है, जिसकी स्थापना साल 1934 में हुई थी. ऑनलाइन दर्शन के लिए भक्त लालबागचा राजा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं.
सोमवार शाम को, लालबागचा राजा सर्वजिंक गणेश महोत्सव मंडल ने सार्वजनिक दर्शन के लिए भगवान गणेश की प्रतिष्ठित 14 फीट की मूर्ति के पहले रूप का अनावरण किया.
2 साल के लंबे लॉकडाउन के बाद इस बार साल 2022 में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. लोगों में उत्साह इस बार बहुत अधिक है. लोग मुंबई में श्री सिद्धिविनायक मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा करने के लिए पहले से ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.