Exclusive: सलमान खान के शो Bigg Boss 16 में नजर आ सकती हैं फरमानी नाज! भाई ने किया बड़ा खुलासा

Reading Time: 4 minutes

Updated Date: Fri, 05 Aug 2022 07:50 AM (IST)

Farmani Naaz In Bigg Boss 16 हर हर शंभू की सिंगर फरमानी नाज के भाई फरमान ने जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई बड़े खुलासे किए। जिसमें से एक ये भी है कि उनकी बहन के पास हाल में बिग बॉस 16 का ऑफर आया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘हर हर शंभू’ गाने की सिंगर फरमानी नाज पर मचे बवाल के बीच उनके भाई फरमान ने जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने हमें बताया कि उनकी बहन के खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी फतवा जारी नहीं हुआ है। साथ ही ये भी कहा कि वो मुस्लिम धर्म छोड़कर किसी भी हाल में हिन्दू नहीं बनने वाली हैं। फरमान ने ये भी बताया कि उनकी बहन के पास एक रियलिटी शो का ऑफर भी आया है जिसके बारे में अभी सोच विचार चल रहा है।https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.523.0_en.html#goog_359337197https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.523.0_en.html#goog_359337204https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.523.0_en.html#goog_359337206https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.523.0_en.html#goog_359337212

Bigg Boss 16 में जाएंगी फरमानी नाज

फरमानी नाज अपने भाई फरमान के साथ पिछले साल इंडियन आइडल में नजर आईं थीं। जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में फरमान ने बताया कि उनकी बहन के पास गुरुवार को बिग बॉस 16 के लिए ऑफर आया है। पर बहन अभी इसे लेकर कुछ डिसाइड नहीं कर पा रहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘बिग बॉस’ में काफी लड़ाई झगड़ा होता है जो कि उन्हें पसंद नहीं है। इसके साथ ही फरमान ने कहा कि बिग बॉस में सपना चौधरी के साथ भी बाकी के कंटेस्टेंट्स ने काफी बुरा व्यवहार किया था जिसे सोचकर मेरी बहन डरी हुई है।

Top TV Actresses: रश्मि देसाई से शिल्पा शिंदे तक… फिल्मों में फ्लॉप ये एक्ट्रेसेज टीवी पर रहीं सुपर हिटयह भी पढ़ें

जल्द आएगी फरमानी नाज के एक और भक्ति गीत

रियलिटी शो के बारे में फरमानी ने कहा कि ये शोज कलाकार की कोई मदद नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने इंडियन आइडल विनर पवन राजदीप के साथ रूम शेयर किया था। फरमानी को संगीत की विरासत उनके पिता से मिली है। ‘हर हर शंभू’ फरमानी का पहला गीत नहीं है, सावन के महीने में उन्होंने दो गीत और भी रिकॉर्ड किए थे। हालांकि उन पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ।

टाॅपलेस होकर उर्फी जावेद ने अब हाथों की जगह इस चीज से खुद को किया फ्रंट से कवर, जरा संभलकर देखें तस्वीरयह भी पढ़ें

फतवे से फरमानी नाज का इनकार

फरमानी के बारे में आपको बता दें कि उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों भरी रही है। पति ने इन्हें बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। विरोध करने पर ससुराल वालों ने फरमानी और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस दुख की घड़ी में भी संगीत ने उनका साथ दिया। भाई फोन पर उनके गीत रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता। जिसपर अच्छे खासे लाइक्स और शेयर आने लग गए। देखते ही देखते फरमानी का गाना इंटरनेट पर छा गया और इस तरह उन्हें इंडियन आइडल से भी बुलावा आया पर वहां भी उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। फिलहाल तो फरमानी और फरमान अपना नया गाना लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।  

Related posts

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ड्रेस में किया कैटवॉक, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स कहा ‘जब हवा चलेगी तो इसकी…’

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह को भीड़ में पड़ा जोर का थप्पड़? गाल पकड़े नजर आए एक्टर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More