Corona Update: देश में कोरोना के 7,231 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमण से 45 से और लोगों की मौत

Reading Time: 2 minutes

India Covid-19 Update: मालूम हो कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

Corona Update: देश में कोरोना के 7,231 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमण से 45 से और लोगों की मौत

India Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,231 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,28,393 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 64,667 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बुधवार को ये जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 45 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,874 हो गई.

इन 45 मामलों में वे 10 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 64,667 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,065 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.67 प्रतिशत हो गई.

आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.55 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,38,35,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 212.39 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 

Related posts

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी

अमित शाह ने कहा- भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

सुपरस्टार कमल हासन से मिले रणवीर सिंह, Video में हरकत देख लोग बोले- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’