Adani Group News: एक रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के सातों शेयर धड़ाम, दो में तो लोअर सर्किट लगा

Reading Time: 3 minutes

Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में मंगलवार को चार फीसदी तक की टूट देखने को मिली. कंपनी के शेयर गिरकर 2,929.05 रुपये के स्तर पर आ गए. Adani Ports and SEZ के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट के साथ 825 रुपये के स्तर के आसपास कारोबार हो रहा था.

नई दिल्ली:गौतम अडानी (Gautam Adani) के विभिन्न सेक्टरों में कारोबार के विस्तार से जुड़ी योजनाओं को लेकर क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) द्वारा चिंता जताए जाने के बाद अडानी ग्रुप की सभी सातों लिस्टेड कंपनियों के शेयर मंगलवार को धड़ाम हो गए. अडानी पावर (Adani Power) एवं अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में तो पांच फीसदी की टूट के साथ लोअर सर्किट लग गया. वहीं, Adani Green Energy के शेयरों पर इस डेवलपमेंट का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. BSE पर कंपनी के शेयर सात फीसदी तक टूटकर 2,345.70 रुपये के स्तर पर आ गए.

आइए जानते हैं कि किस शेयर का क्या हाल रहा

  • ऐमजॉन पर बड़े ब्रैंड के बेस्ट सेलिंग टैबलैट, खरीदने का शानदार मौका |

Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में मंगलवार को चार फीसदी तक की टूट देखने को मिली. कंपनी के शेयर गिरकर 2,929.05 रुपये के स्तर पर आ गए. Adani Ports and SEZ के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट के साथ 825 रुपये के स्तर के आसपास कारोबार हो रहा था. इसी तरह अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 1.5 की गिरावट के साथ 3,322.10 रुपये के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में तीन फीसदी की टूट के साथ 3,382 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइजेज में लगा अपर सर्किट

क्रेडिटसाइट्स की रिपोर्ट के बाद अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया, जिसमें कल तक काफी अधिक तेजी देखने को मिल रही थी. NSE पर मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 4.99 फीसदी टूटकर 410.90 रुपये के स्तर पर आ गया. इसी तरह अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर भी 4.99 फीसदी टूटकर 688.20 रुपये के स्तर पर आ गया था.

फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी क्रेडिटसाइट्स द्वारा अडानी के कारोबारी साम्राज्य (Adani’s Business Empire) से संबंधित फंडामेंटल एनालिसिस जारी किए जाने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर लुढ़क गए. क्रेडिटसाइट्स ने अपने नोट में अडानी ग्रुप को ‘बहुत अधिक कर्ज में डूबा हुआ’ करार दिया है.

Related posts

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी

अमित शाह ने कहा- भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

सुपरस्टार कमल हासन से मिले रणवीर सिंह, Video में हरकत देख लोग बोले- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More