Adani Power Stock Price: BSE Data के मुताबिक सुबह 09:38 बजे अडानी पावर (Adani Power Ltd.) 1,60,429 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ कंपनियों की ओवरऑल रैंकिंग में 35वें स्थान पर रही. वहीं, 1,54,710 करोड़ के मार्केट कैप के साथ एनटीपीसी 37वें स्थान पर रही. अडानी पावर ने इस मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्लीः अडानी पावर (Adani Power Ltd.) के शेयरों में इस साल जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इसकी बदौलत गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली इस कंपनी ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में सरकारी स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी एनटीपीसी (NTPC Ltd.) को पीछे छोड़ दिया है.
अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE Data के मुताबिक सुबह 09:38 बजे अडानी पावर (Adani Power Ltd.) 1,60,429 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ कंपनियों की ओवरऑल रैंकिंग में 35वें स्थान पर रही. वहीं, 1,54,710 करोड़ के मार्केट कैप के साथ एनटीपीसी 37वें स्थान पर रही. इतना ही नहीं अडानी पावर (Adani Power) ने इस मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd.) को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,56,394 करोड़ रुपये है.
अडानी पावर के शेयर ने किया कमाल
पिछले एक महीने में Adani Power Ltd. के शेयर के दाम में 41 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, इसी अवधि में एनटीपीसी के शेयरों में छह फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, इसी अवधि में बेंचमार्क S&P BSE Sensex में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
अडानी पावर का तिमाही परिणाम (Adani Power Ltd. Result)
अडानी ग्रुप ने जून तिमाही में कॉन्सॉलिडेटेड प्रॉफिट में 17 गुना उछाल की सूचना दी है. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,780 करोड़ रुपये पर रहा. अडानी ग्रुप की इलेक्ट्रिक सेक्टर की कंपनी ने पिछले साल अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 278 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की सूचना दी थी.