Amazon Smart TV Offer: अमेजन सेल में 1 लाख रुपये कीमत का 55 inch Smart TV 25 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। इसमें 4K डिस्प्ले और 30W का दमदार साउंड मिलेगा। देखें डील की डिटेल
फैमिली के साथ घर पर मूवी-शो एन्जॉय करने के लिए बड़ा टीवी खरीदना चाहता है तो सही समय आ गया है। Amazon पर 55 इंच का एक स्मार्ट टीवी भारी डिस्काउंट के साथ बेहद कम दाम में मिल रहा है। अगर आप भी बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो डील आपके लिए बेस्ट हो सकती है। हम जिस स्मार्ट टीवी के बारे में आपको बताने वाले हैं उसमें 55 इंच का 4K डिस्प्ले, 30 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट और ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं Foxsky 55 inch 4K UHD Smart LED TV की जिसका मॉडल नंबर 55FS-VS है। टीवी अमेजन पर काफी सस्ते दाम में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
इतनी है टीवी की कीमत
दरअसल, Amazon पर Foxsky (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55FS-VS की एमआरपी 97,990 रुपये है लेकिन टेंशन मत लीजिए, क्योंकि आपको इतने पैसे नहीं देने हैं। यह टीवी पूरे 71% छूट के साथ मात्र 27,999 रुपये में मिल रहा है।कंपनी इस टीवी के साथ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है। इस आप 1318 रुपये की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होते।
टीवी पर 2,050 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा, SBI Credit Card EMI Transactions के जरिए खरीदारी करने पर 1,500 रुपये तक 10% इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ लिया जा सकता है। बैकिंग ऑफर की डिटेल आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मान लीजिए आपको पूरे एक्सचेंज और बैंक ऑफर मिल जाता है तो आप टीवी में मात्र 24,449 रुपये (27,999-2,050-1,500) में खरीद सकते हैं।
टीवी में क्या है खास, चलिए बताते हैं..
टीवी में 50 इंच का 4K UHD डिस्प्ले है, जो 3840×2160 रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI और दो USB पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा टीवी में 30 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट के साथ डोल्बी ऑडियो सिस्टम, डोल्बी एटमॉस, डीटीएस सपोर्ट भी मिलता है। टीवी में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेत 5000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा टीवी में गूगल वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट-इन मीराकास्ट और वाई-फाई समेत HDR10 का सपोर्ट भी मिल जाता है।