₹24250 सस्ता हुआ iPhone 13, सपना सच करने वाली डील, यहां मिल रहा शानदार ऑफर

Reading Time: 3 minutes

iPhone 13 Amazon Sale Deal: प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Great Freedom Festival sale शुरू हो गई है और सेल में आईफोन 13 128GB वेरिएंट 24250 रुपये कम में मिल रहा है। देखें डील की डिटेल

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी है। iPhone 14 के आने से पहले iPhone 13 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप भी iPhone 13 पर किसी बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे, तो सही समय आ गया है। अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Great Freedom Festival sale शुरू हो गई है और सेल में iPhone 13 सस्ता मिल रहा है। अगर आईफोन खरीदने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो इस डील को हाथ से ना जाने दें। चलिए बताते हैं iPhone 13 पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

24,250 रुपये कम में खरीदें iPhone 13
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की एमआरपी 79,900 रुपये है लेकिन iPhone 13 128GB का प्रोडक्ट रेड और ग्रीन कलर वेरिएंट फिलहाल ये 14 प्रतिशत की छूट के साथ मात्र 68,990 में खरीदने के लिए उपलब्ध है, यानी पूरे 11,000 रुपये कम में। लेकिन अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप इसे और कम में खरीद सकते हैं। अमेजन फोन पर 13,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। यानी अगर आपको पुराने फोन के एक्सचेंज पर पूरा डिस्काउंट मिल जाए, तो iPhone 13 को मात्र 55,740 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे 24,250 रुपये कम में। फोन पर कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसके बारे में आप अमेजन की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)

iPhone 13 की खासियत
Apple iPhone 13 में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 12MP वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरों के साथ एक एडवांस्ड डुअल-कैमरा सिस्टम, 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा है। फोन A15 बायोनिक चिप के साथ iOS 15 पर चलता है जो आपको तेज परफॉर्मेंस देता है। फोन को अच्छी बैटरी लाइफ, सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ टिकाऊ डिजाइन, IP68 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग, आदि भी मिलते हैं।

Related posts

एयरटेल डिजिटल टीवी ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड आधारित सेट टॉप बॉक्‍स, कोई भी टीवी बन जाएगी स्‍मार्ट टीवी

₹25,000 से कम में खरीदें 1 लाख का 55 inch Smart TV, 4K डिस्प्ले और साउंड भी दमदार

Realme का तगड़ा ऑफर! 15 हजार रुपये से कम में आपका होगा 108MP कैमरे वाला धांसू फोन

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More