Mahrashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
Maharashtra man kills wife: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। उसके खिलाफ रेलवे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वसई रेलवे स्टेशन की घटना
यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन का है। घटना 22 अगस्त को सुबह 4:10 बजे के आसपास हुई है। उस समय महिला दो बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म पर बने एक मार्बल स्टोन बेंच पर सो रही थी। बताया गया कि देखने में शख्स की उम्र 30 साल से ज्यादा है। वसई रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सोती हुई पत्नी को जगाया, ट्रेन के सामने धकेल दिया
एक अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, घटना में ट्रेन आने से पहले शख्स अपनी सोई हुई पत्नी को जगाता है। फिर उसे सहारा देकर कुछ दूर प्लेटफॉर्म पर ले जाकर ट्रेन का इंतजार करता है। जैसे ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आती है वह अपनी पत्नी को धकेल देता है। बताया गया है कि महिला को अवध एक्सप्रेस के सामने पटरियों पर धकेला गया था।