इस साल हम अपनी आजादी का अमृत उत्सव मना रहे हैं. 65 अगस्त इस बार जब हम अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह (Independence Day) मनाएंगे तो हमारे साथ 05 देश और अपनी आजादी का जश्न मना रहे होंगे, क्योंकि वो भी आज के ही दिन आजाद हुए थे. इसमें दोनों कोरियाई देश, बहरीन, कांगो शामिल हैं.
- एक दिन बाद देश अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहा होगा. पूरे देश में जश्न का माहौल होगा. अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए हमें 73 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम होंगे. लेकिन क्या जश्न मनाने वाले सिर्फ हमीं होंगे? नहीं, दुनिया में 05 ऐसे देश और भी हैं, जो 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं.
भारत की तरह इन पांचों देशों को भी आजादी 15 अगस्त को हासिल हुई थी. आप शायद नहीं जानते हों कि भारत के साथ साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.