दिवंगत एक्टर दीपेश भान दीपेश भान अपने परिवार पर 50 लाख का होम लोन छोड़ गए है। ऐसे में ‘भाबीजी घर पर हैं’ की टीम दीपेश के परिवार की मदद के लिए आगे आई है।
टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया था। दीपेश अपने पीछे मां, पत्नी, 18 महीने का बेटा और लाखों का कर्ज छोड़ कर गए हैं।
ऐसे में दीपेश की एक्स को-स्टार सौम्या टंडन ने हाल ही में प्रशंसकों को दिवंगत अभिनेता के परिवार को समर्थन करने के लिए एक फंड शुरू करने के बारे में सूचित किया था। हाल में ‘भाबी जी घर पर हैं’ स्टार आसिफ शेख रोहिताश गौड़ ने दीपेश के फंड के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी है।
दीपेश के नाम पर हो रहा भर्जीवाड़ा
शो में विभूती नारायण मिश्रा का किरदान निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपेश भान के नाम पर पैसा जुटाने को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में आसिफ कहते हैं कि दीपेश भान, जो कि भाबी जी घर पर हैं में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे मलखान की, अचानक उनका देहांत हो गया और वह अपने पीछे अपनी बीवी और एक 18 महीने का बच्चा छोड़ गए हैं। क्योंकि, उनका कोई फाइनेंशियल बैकग्राउंड नहीं है और उनके ऊपर 50 लाख का होम लोन भी है।
तिवारी जी ने बताया पूरा मामला
आगे शो में तिवारी जी की भूमिका निभाने वाले एक्टर रोहिताश्व कहते हैं कि हमारा मकसद सिर्फ ये है कि हम किसी भी तरह इस परिवार को इस होम लोन से निजात दिलाएं, लेकिन दुख की बात ये है कि बहुत सारे लोगों ने कुछ फेक आईडी क्रिएट की हैं और गलतफहमी में कुछ लोग इसमें अपना डोनेशन डाल रहे हैं। इसलिए हमने कैप्शन में डोनेशन लिंक शेयर किया है। आपसे निवेदन है कि सिर्फ इसी लिंक पर डोनेशन करें। बाकी भाबीजी घर पर हैं की पूरी टीम की ओर से उन सभी को शुक्रिया, जो दीपेश भान के परिवार के लिए डोनेट कर रहे है।