पाकिस्तान में बाढ़ से 300 बच्चों सहित कम से कम 1000 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के चलते शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई जिलों में तत्काल प्रभाव से आपातकाल की घोषणा की गई है।
पाकिस्तान के कई प्रांतों में बाढ़ ने जमकर कहर मचाया हुआ है। हालत यह है कि लोग खाने के लिए तरस रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दशक से भी ज्यादा समय बाद बाढ़ की ऐसी स्थिति पैदा हुई है जिससे तीन करोड़ तीस लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसी बीच सिंध प्रांत से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जहां स्थानीय लोग पाकिस्तान सेना पर ही भड़क गए और उनको भगा दिया।
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है। शफी बुरफत नामक यूजर ने लिखा कि सिंध में सेना बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के नाम पर नाटक करने लगी और सिर्फ फोटो खींचकर मीडिया में डालने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान वहां लोग भड़क गए और सेना को भगा दिया।
पोस्ट किए गए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि लोग सेना से भिड़े हुए हैं। इतना ही नहीं लोग इतने गुस्साए हुए हैं कि फौज को मारो, फौज को मारे के नारे भी लगा रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आखिरकार सेना के जवानों को वहां से निकलना पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि सेना के जवान अगर वहां सिर्फ फोटो खिंचाने गए थे तो यह शर्मनाक है।