इलाज के दौरान पीड़िता बहादुरी से परेशानियों का सामना कर रही थी. उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां वो पूरी घटना के बारे में बताते हुए मुख्य आरोपी शाहरुख के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रही थी.
झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने 17 साल की युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. बुरी तरह झुलसी युवती पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रही, 28 अगस्त (रविवार) सुबह पीड़िता ने अंतिम सांस ली. इस घटना को लेकर झारखंड समेत पूरा देश आक्रोशित है. इलाज के दौरान पीड़िता बहादुरी से परेशानियों का सामना कर रही थी. उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां वो पूरी घटना के बारे में बताते हुए मुख्य आरोपी शाहरुख के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रही थी.Also Read – 12वीं की लड़की को जिंदा जलाने के मामले में 10 सदस्यीय टीम कर रही जांच, पीड़िता के घर पहुंचे DSP
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यहां अंकिता ने कहा था कि हम चाहते हैं कि जिस तरह से हम मर रहे हैं उसी तरह से शाहरुख भी तड़प-तड़प कर मरे. अपने आखिरी समय में अंकिता बड़े बेखौफ तरीके से पूरी घटना के बारे में बताती हुई दिख रही है. अंकिता ने बताया कि रात 10 बजे उसने शाहरुख की शिकायत अपने पिता से की थी. इसके जवाब में पिता ने कहा था कि अभी सो जाओ, सुबह देखते हैं…
इसके बाद अंकिता अपने कमरे में सोने चली गई. पीड़िता ने बताया कि सुबह 4 बजे वो खिड़की के पास आया और मेरे ऊपर पेट्रोल फेंकने लगा और फिर आग लगा दी. मृतका ने बताया था कि इस साजिश में शाहरुख के साथ एक युवक और भी शामिल था. जिसका नाम छोटू था. अंकिता ने बताया कि इस हादसे में सिर्फ चेहरे को छोड़कर पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाया गया था.
Also Read – अंकिता सिंह मर्डर केस: युवती को जिंदा जलाने की घटना पर सीएम सोरेन बोले- आरोपी को जल्द और सख्त सजा मिले
पीड़िता के घर पहुंची टीम
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच सीआईडी कर रही है. आज यानी मंगलवार 30 अगस्त को सीआईडी की 10 सदस्यीय जांच टीम पीड़िता के घर जांच के लिए पहुंची. सीआईडी की इस टीम का नेतृत्व डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने किया. इस टीम में फॉरेंसिक साइंस लैब और फिंगर प्रिंट ब्यूरो के सदस्य भी शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि हम यहां सबूत जुटाने के लिए आए हैं और इन सबूतों को बाद में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पेश किया जाएगा.