जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में घूमिये ये 3 जगहें, देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां आते हैं टूरिस्ट

Reading Time: 3 minutes

Srinagar Tourist Destinations in Hindi: जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर बेहद खूबसूरत जगह है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. इस बार आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ श्रीनगर की सैर पर जा सकते हैं.

Srinagar Tourist Destinations in Hindi: जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर बेहद खूबसूरत जगह है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. इस बार आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ श्रीनगर की सैर पर जा सकते हैं. वैसे भी जम्मू-कश्मीर को धरती पर स्वर्ग बोला जाता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है और सैलानियों का यहां से वापस लौटने का मन नहीं करता है. यहां के मौसम से लेकर जंगल, झील, झरने, पहाड़ियां, गार्डन और अन्य टूरिस्ट प्लेसिस पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं. ऐसे हम आपको बता रहे हैं कि आप यहां किन तीन जगहों की सैर कर सकते हैं.Also Read – 119 साल बाद नागालैंड को मिला दूसरा रेलवे स्टेशन, जिस गांव में खुला वहां के बारे में सबकुछ जानिये

डल झील (Dal Lake Srinagar in Hindi)

डल झील कश्मीर की सबसे बड़ी दूसरी झील है. इस झील को देखने के लिए दुनियाभर से सैलानी आते हैं. यह झील करीब 18 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. इस साफ पानी की झील में सैलानी बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं. इसकी खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है. डल झील का अपना ही आकर्षण है. श्रीनगर जाने वाले सैलानी इस झील को देखने के लिए जरूर जाते हैं. झील चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरी हुई है. यहां के नजारे सैलानियों के दिलों-दिमाग में बस जाते हैं. Also Read – 30 साल में बना था यह मकबरा, 168 फीट है ऊंचा, बोलने पर यहां गूंजती है आवाज

शालीमार बाग (Shalimar Baag Srinagar in Hindi)

शालीमार बाग कश्मीर से करीब 15 किलोमीटर दूर है. यह खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है. इस बाग के चारों तरफ चिनार के पेड़ हैं. जिससी इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. यहां से दिखने वाले नजारे बेहद मनमोहक होते हैं. अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं, तो शालीमार बाग जरूर जाइये. Also Read – एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप

श्रीनगर का शंकराचार्य मंदिर (Shankrachary Temple Srinagar in Hindi)

अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं, तो एक बार शंकराचार्य मंदिर के दर्शन जरूर करिये. यह बेहद प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है. शंकराचार्य मंदिर समुद्र तल से करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. यहां भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. यह जगह डल झील के करीब ही है. यही वजह है कि डल झील जाने वाले सैलानी इस मंदिर को देखने के लिए भी जरूर जाते हैं.

Related posts

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, हिरासत में लिए गए सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी

अमित शाह ने कहा- भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

सुपरस्टार कमल हासन से मिले रणवीर सिंह, Video में हरकत देख लोग बोले- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More