गरुड़ पुराण में अच्छे कामों को सही समय पर करने की सलाह दी गई है, वरना शुभ काम भी अशुभ फल देते हैं.
18 महापुराणों में से एक गरुड़ पुराण में आपके जीवन को बेहतर बनाने के वो तरीके बताए गए हैं, जिनसे जीवात्मा मृत्यु के बाद भी सद्गति को प्राप्त करती है. उसे यमलोक की तमाम यातनाओं से मुक्ति मिल जाती है. इन नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति को अपने जीवन में सारे सुख प्राप्त होते हैं. मान्यता है कि गरुड़ पुराण में लिखी हर बात भगवान विष्णु के मुख से निकली है. उन्होंने अपने वाहन गरुड़ द्वारा पूछे गए तमाम प्रश्नों के विस्तारपूर्वक उत्तर दिए हैं. उन प्रश्नों और उत्तरों का संचय गरुड़ पुराण में मौजूद है. गरुड़ पुराण में भी ऐसी कुछ कामों को गलत समय पर न करने की सलाह दी गई है. गरुढ़ पुराण सही और गलत में अंतर बताकर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का काम करता है. आइए जानते हैं उन कामों के बारे में जो गलत समय पर करने से परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट सकता है.Also Read – गरुड़ पुराण: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के ये हैं शानदार उपाय, आप भी आजमाएं मिलेगी सफलता
तुलसी की सही सेवा Also Read – गरुड़ पुराणः सपने में दिख रहें है पितर तो हो जाएं सावधान, जानें गरुड़ पुराण में क्या है इसका मतलब
घर में तुलसी का होना, उसकी सेवा करना, जल चढ़ाना, दीपक लगाना बहुत शुभ माना गया है लेकिन इन कामों को गलत समय पर करना परिवार के लिए अशुभ साबित होता है. जैसे- कभी भी शाम के समय तुलसी में न तो जल दें और ना ही उसे छुएं. शाम को तुलसी के नीचे केवल दीपक लगाएं और दीपक के बुझते ही उसे वहां से हटा दें. Also Read – गरुड़ पुराण: जानिए पितरों तक कैसे पहुंचता है श्राद्ध का भोजन, इस तरह से मिलता है पितरों का आशीर्वाद
सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं
गरुड़ पुराण के अनुसार घर में झाड़ू लगाने का सही समय दिन का समय होता है. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और परिवार में दरिद्रता आती है. कहते हैं कि शाम के समय कीड़े मकौड़े सक्रिय हो जाते हैं. और पहले के समय में बिजली नहीं होती थी. ऐसे में अंधेरे में झाड़ू लगाने से उनकी मृत्यु हो जाती थी. इस दोष से बचाने के लिए गरुड़ पुराण में दिन के समय झाड़ू लगाने का नियम बनाया गया.
इन दिनों में कभी न कटाएं बाल बा
लों को कटवाने और शेविंग को बनाने के लिए भी दिन निर्धारित किए गए हैं. इसलिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन किसी को भी बाल नहीं कटवाने चाहिए. न ही शेव बनवाना चाहिए. इसके लिए रविवार, सोमवार बुधवार और शुक्रवार के दिन को अच्छा माना गया है.
शाम को दही और नमक न खाएं
सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को दही, छाछ आदि खट्टी चीजें न तो खानी चाहिए और न ही किसी को खाने के लिए देनी चाहिए. इसके अलावा यदि कोई रात में आपसे नमक मांगने आए तो कभी न दें. रात में नमक देने से लक्ष्मी घर से चली जाती हैं.