Kartik Aaryan Ad Deal: बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने पान मसाला टीवी एड डील के लिए इनकार कर दिया है.
Kartik Aaryan Cancel Ad Deal: कार्तिक आर्यन इन दिनों कामयाबी के नए शिखर पर मौजूद हैं और भूल भुलैया 2 की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं और साथ ही वो मीडिया और फैंस के बीच जमकर मशहूर हो रहे हैं. अब कार्तिक के चाहने वालों को उनकी अगली फिल्म ‘शहजादा’ का इंतजार है, जो अगले साल 10 फरवरी को सिमेनाघरों में दस्तक देने वाली है. वहीं, लोगों से मिल रहे प्यार को बरकरार रखने के लिए कार्तिक आर्यन ने एक बड़ा कदम उठाया है. जी हां, खबर है कि कार्तिक ने पान मसाले के एक विज्ञापन के 9 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया. इससे साफ जाहिर है कि कार्तिक अपने फैंस के बीच किसी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने इतने बड़े ऑफर को ठुकराया है.Also Read – Kamal Rashid Khan Arrested: कमाल राशिद खान गिरफ्तार, 2020 में किया कंट्रोवर्शियल ट्वीट
कार्तिक अपनी जिम्मेदारी समझते हैं
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक के ऐड ठुकराने की खबर पर उन्होंने इंडस्ट्री के एक मशहूर ऐड गुरू से इस बात की और उन्होंने कहा ‘जी हां, कार्तिक ने पान मसाला कंपनी के 9 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया है. कार्तिक के कुछ उसूल हैं, जो आजकल इंडस्ट्री के बहुत ही कम एक्टर्स में देखने को मिलती है. कार्तिक एक यूथ आइकन हैं और यह बहुत अच्छी बात है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं.’ वहीं कार्तिक आर्यन के इस फैसले को सेंसर बोर्ड के एक्स चेयरपर्सन और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने भी सराहाना की है. Also Read – फिर से पलटा जाएगा इतिहास का काला अध्याय, ‘जोगी’ बताएगा सिख दंगों की कहानी
यश और अल्लू अर्जुन ने कहा था ‘नो’
कार्तिक आर्यन इस विज्ञापन को ना कह दिया था, हालांकि वो पहले ऐसे स्टार नहीं है जिन्होंने ऐसा किया है. इसके पहेल साउथ के दो सुपरस्टार केजीएफ फेम यश (Yash) और पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ऐसी करोड़ों की डील को मना कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर भी कार्तिक की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं कि ‘वे ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी नैतिकता से कभी समझौता नहीं करते, इतनी मोटी रकम को लात मारकर उन्होंने एक बेंच मार्क सेट किया है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है.’ तो दूसरा यूजर लिखता है कि “आप सचमुच हीरो हैं, आप एक जिम्मेदार और समझदार अभिनेता हैं.” Also Read – चित्रांगदा सिंह जन्मदिन: टूट चुकी है चित्रांगदा की पहली शादी, ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गानें में आई थीं नजर