Uber भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर आ रहा है। कैब एग्रीगेटर ने WhatsApp के जरिए कैब बुक करने के नए तरीके की घोषणा की है। जानिए इसके बारे में सबकुछ
Uber भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर आ रहा है। कैब एग्रीगेटर ने WhatsApp के जरिए कैब बुक करने के नए तरीके की घोषणा की है। उबर की नई कैब-बुकिंग सर्विस इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। हालाँकि, यह सर्विस अभी सिर्फ दिल्ली एनसीआर में उपलब्ध होगी। इस सुविधा को पहली बार दिसंबर 2021 से लखनऊ में टेस्ट किया गया था। यह नई सुविधा यूजर्स को उबर ऐप यूज करने से पूरी तरह मुक्त कर सकती है।
Uber एक नई सर्विस शुरू करेगा जो दिल्ली एनसीआर के लोगों को व्हाट्सऐप पर अपने आधिकारिक चैटबॉट के माध्यम से उबर राइड बुक करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर रजिस्ट्रेशन, राइड बुकिंग और ट्रिप की रसीद से लेकर कई सारी और सुविधाएं व्हाट्सऐप चैट इंटरफेस में मिल जाएगी। उबर के इस चैट बॉट पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बात कर सकते हैं।