Marchula Beautiful offbeat Destination of Uttarakhand: आपने नैनीताल घूमा होगा, रामनगर गये होंगे, लेकिन शायद ही मर्चुला का नाम सुना होगा. यह खूबसूरत जगह रामनगर के पास है, लेकिन फिर भी सैलानियों की नजरों से दूर ही है.
Marchula Beautiful offbeat Destination of Uttarakhand: आपने नैनीताल घूमा होगा, रामनगर गये होंगे, लेकिन शायद ही मर्चुला का नाम सुना होगा. यह खूबसूरत जगह रामनगर के पास है, लेकिन फिर भी सैलानियों की नजरों से दूर ही है. जिसकी वजह से इसे ऑफबीट डेस्टिनेशन या फिर सीक्रेट डेस्टिनेशन भी कहा जाता है. रामनगर या उसके आसपास जाने वाले बहुत कम पर्यटक इस जगह की खूबसूरती और सुंदर नजारों से रूबरू हो पाते हैं, क्योंकि उनको मर्चुला (Marchula tourist destination uttarakhand ) के बारे में पता ही नहीं होता है.
रामगंगा नदी के तट पर बसा है मर्चुला
मर्चुला खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन है. यह जगह उत्तराखंड (Uttarakhand) के रामनगर शहर में स्थित है. सैलानियों के बीच मर्चुला इतना फेमस नहीं है, लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती मन मोह लेती है. शांत वातावरण और प्राकृतिक नजारों की खोज करने वाले सैलानियों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है. यह गांव रामगंगा नदी के तट पर स्थित है. जिम कॉर्बेट के करीब होने की वजह से यहां आने वाले सैलानी कई बार मर्चुला की तरफ भी रुख कर लेते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को यहां के बारे में पता ही नहीं चलता है. जबकि यह जगह घूमने के लिए काफी आकर्षक है.
दिल्ली से 300 किमी दूर है मर्चुला
दिल्ली और मर्चुला के बीच की दूरी करीब 300 किलोमीटर है. यहां आप दिल्ली-एनसीआर से सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. करीब 6 घंटे में टूरिस्ट दिल्ली-एनसीआर से मर्चुला पहुंच जाएंगे. दिल्ली से रामनगर तक सैलानी सीधे बस से भी जा सकते हैं और उसके आगे की दूरी टैक्सी के जरिए तय कर स कते हैं. अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो रामनगर तक जा सकते हैं और उससे आगे के लिए टैक्सी या जीप ले सकते हैं. आप यहां की हसीन वादियों में घूम सकते हैं और यहां स्थित झरने देख सकते हैं. यहां आप मगरमच्छ व्यू पॉइंट देख सकते हैं, जहां से पूरे मर्चुला का व्यू दिखता है.