KhabriBaba
Bollywood

मनीष पॉल ने उतारी मलाइका अरोड़ा के ‘डक वॉक’की नकल, एक्ट्रेस शर्मा से हुई लाल- देखें Video

Reading Time: 3 minutes

Maniesh Paul Malaika Arora Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 के दौरान मनीष पॉल ने मलाइका अरोड़ा की ‘डक वॉक’ की नकल उतारी है.

मनीष पॉल ने उतारी मलाइका अरोड़ा के 'डक वॉक'की नकल, एक्ट्रेस शर्मा से हुई लाल- देखें Video

Maniesh Paul Malaika Arora Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हाल ही में हुआ है और इससे जुड़े कई सारे वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो इन दिनों हर किसी को पसंद आ रहा है जिसमें अवॉर्ड्स के मनीष पॉल मलाइक अरोड़ा का जमकर मजाक बना रहे हैं. दरअसल मलाइका अरोड़ा की चाल का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है. कई लोग तो मलाइका अरोड़ा की चाल को देखकर उसकी तुलना डक चाल से कर देते हैं. मलाइका के चलने वाले अंदाज की वजह से वो अक्सर चर्चा में आ जाती हैं. ऐसे में अब हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 के दौरान एक्टर और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने भी मलाइका अरोड़ा की ‘डक वॉक’ की नकल उतारी. जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस सबके सामने शर्म से पानी-पानी हो गईं. एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 के दौरान एक्टर और होस्ट मनीष पॉल हर स्टार के साथ मजकर मस्ती कर रहे थए और इस दौरान वो गोल्फ की बॉल में कितने छेद हैं इस पर सवाल कर रहे थे. ऐसे में जब मनीष की नजर मलाइका पर पड़ी तो मनीष पहले मलाइका की ड्रेस पर कमेंट करते हैं और फिर उनसे से पूछते हैं ‘आपने कभी गोल्फ खेला है?’ जवाब में मलाइका कहती हैं- ‘नहीं.’ इस पर मनीष कहते हैं कि ‘गॉलफ कितना अनलकी है आपने उसे कभी नहीं खेला है’. इसके बाद वो यहीं नहीं रुके वो मजाक करते हुए कहते हैं- ‘गोल्फ कोर्ट्स आपके उन पर चलने का इंतजार कर रहे हैं.’ ये कहते ही वह मलाइका की चाल की नकल उतारने लगते हैं. 

यहां देखें मनीष पॉल का मस्ती भरा मलाइका वाला वॉक-

मनीष पॉल जब उनके चाल की नकल करते हैं तो वहां पर बड़े कई दिग्गज स्टार वरुण धवन, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर जैसे सितारे अपनी हंसी रोक नहीं पाते है. हालांकि मलाइक को मनीष का ये अंदाज खुब पसंद आया और उन्होंने मनीष से इस फिर से कहने को कहा अभिनेत्री की बात सुनकर मनीष ने कहा- ‘जब भी आप पिलाटे के लिए जाती हैं, हम वेन्यू के बाहर खड़े होते हैं. (ये कहते ही वह फिर से मलाइका की चाल की नकल उतारते हैं.) कुत्ते बहुत खुश होते हैं, जब आप उनके साथ वॉक करती हैं. क्या हमारे फंगस लगा है, जो आप हमारे साथ वॉक नहीं कर सकतीं.’ ये सुनते ही वहां पर हर कोई हंस पड़ता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Related posts

Bollywood’s TOP Actors of 2019, so far

Devender Mahto

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन को ऐसे दी मात, कहा- ‘एक वक्त पर आते थे आत्महत्या के ख्याल’

Pooja Wanshi

Send us YOUR Article 15 review!

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More