भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यी
भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की तस्वीर साफ कर दी है. चयनकर्ताओं ने इस बार यहां कोई भी हैरान करने वाला फैसला नहीं लिया है. उन्होंने उन खिलाड़ियों को ही मौका देना पसंद किया है, जो वर्तमान में भारतीय टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं और उन्होंने लगातार खुद को साबित किया है. चयनकर्ताओं ने अनुभव और युवा खिलाड़ियों के जोश का ऐसा मिश्रण तैयार किया है, जो इस वर्ल्ड कप में कमाल दिखा सकता है. इस फॉर्मेट में यहां देखें- ऐसा है भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन…
रोहित शर्मा
35 वर्षीय रोहित शर्मा इस बार भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह टी20 फॉर्मेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट सर्वाधिक 4 शतक भी अपने नाम किए हैं.
मैच: 136
रन: 3620
औसत: 32.32
स्ट्राइक रेट: 140.63
सर्वोच्च स्कोर: 118
शतक: 4
केएल राहुल
30 वर्षीय केएल राहुल को इस टीम के उपकप्तान हैं. वह रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार भी हैं. राहुल ने अब तक इस फॉर्मेट में दो शतक अपने नाम किए हैं.
मैच: 61
रन: 1963
औसत: 39.26
स्ट्राइक रेट: 140.91
सर्वोच्च स्कोर: 110*
शतक: 2
विराट कोहली
भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली ने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा. वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिससे उन्होंने इस टूर्नामेंट में पार पाल लिया है. यह शतक विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक भी था. वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
मैच: 104
रन: 3584
औसत: 51.94
स्ट्राइक रेट: 138.37
सर्वोच्च स्कोर: 122*
शतक: 1
सूर्यकुमार यादव
युवा सूर्यकुमार दुनिया में नए 360 बल्लेबाज के तौर पर जाना जा रहा है. वह आते ही रचनात्मक शॉट खेलने में भी माहिर हैं. उनका स्ट्राइक रेट भारतीय टीम में सबसे ज्यादा है.
मैच: 28
रन: 811
औसत: 36.86
स्ट्राइक रेट: 173.29
सर्वोच्च स्कोर: 117
शतक: 1
दीपक हुड्डा
इस युवा ऑलराउंडर को भारतीय टीम में बीते कुछ महीनों से ही मौके मिलने शुरू हुए हैं. उन्होंने हर बार खुद को साबित करने की कोशिश की है, जिससे चयनकर्ताओं ने भी उन पर भरोसा जताया है.
मैच: 12
रन: 293
औसत: 41.85
स्ट्राइक रेट: 155.85
सर्वोच्च स्कोर: 104
शतक: 1
ऋषभ पंत
इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने बेखौफ अंदाज से कई मैचों का रुख पलटा है. उनसे एक बार फिर टीम को ऐसी ही उम्मीदें हैं. इस टीम में वह इकलौते लेफ्टहैंडर बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में उनसे टीम में संतुलन देने की अपेक्षाएं भी खूब होंगी.
मैच: 58
रन: 934
औसत: 23.94
स्ट्राइक रेट: 126.21
सर्वोच्च स्कोर: 65*
शतक: 0
दिनेश कार्तिक
इस सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के बीते सीजन में खुद को विशुद्ध मैच फिनिशिंग बल्लेबाज के तौर पर पेश किया है. उन्होंने अपने दम पर कई मैचों का रुख पलटा है. उनके इसी हुनर की टीम को स्लॉग ओवर में जरूरत है और इसलिए उन्हें टीम में जगह मिली है.
मैच: 50
रन: 592
औसत: 28.19
स्ट्राइक रेट: 139.95
सर्वोच्च स्कोर: 55
शतक: 0
हार्दिक पांड्या
अपनी कमर की चोट से उबरने के बाद हार्दिक पांड्या ने खुद को मौजूदा दौर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में पेश किया है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर कभी किसी को संदेह नहीं था. लेकिन जब से उन्होंने बॉलिंग की दोबार शुरुआत की है वह भारतीय टीम प्रमुख हिस्सा बन गए हैं.
मैच: 70
रन: 884
औसत: 23.26
स्ट्राइक रेट: 144.68
सर्वोच्च स्कोर: 51
शतक: 0
रविचंद्रन अश्विन
सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट में अनुभवी खिलाड़ियों में हैं, जो लेफ्टहैंडर बल्लेबाजों के खिलाफ और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. स्पिन बॉलिंग में उनके पास कई विविधताएं हैं. इसलिए उन पर लगातार दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में भरोसा जताया जा रहा है.
मैच: 56
विकेट: 66
औसत: 21.77
बेस्ट बॉलिंग: 4/8
अक्षर पटेल
28 वर्षीय युवा स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल यहां रवींद्र जडेडा की भरपाई करते दिख सकते हैं. वह निचले क्रम में तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं और अपनी स्पिन बॉलिंग से बल्लेबाजों को विकेट भी चटकाने में तेज हैं.
मैच: 26
रन: 147
बैटिंग औसत: 18.37
स्ट्राइक रेट: 137.38
सर्वोच्च स्कोर: 20*
विकेट: 21
बेस्ट बॉलिंग: 3/9
युजवेंद्र चहल
32 वर्षीय इस सीनियर लेग स्पिनर को पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप से बेवजह बाहर कर दिया गया था. लेकिन इस बार एक बार फिर उन पर भरोसा दिखाया गया है.
मैच: 66
विकेट: 83
औसत: 24.32
बेस्ट बॉलिंग: 6/25