मध्य प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों के लिए 10 नई ट्रेनें चलाएगी. जिनमें से तीर्थ यात्रा दर्शन की पांच ट्रेनें पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से शुरू होंगी. जिसके तहत करीब 5000 वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग तीर्थों पर ले जाया जाएगा.
मध्य प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों के लिए 10 नई ट्रेनें चलाएगी. जिनमें से तीर्थ यात्रा दर्शन की पांच ट्रेनें पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से शुरू होंगी. जिसके तहत करीब 5000 वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग तीर्थों पर ले जाया जाएगा. बाकी 5 ट्रेनें मध्य प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को चलाई जाएंगी.
यह कदम वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है. ये सभी ट्रेनें मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत चलेंगी और इससे तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलेगा. 17 सितंबर को बालाघाट रेलवे स्टेशन से द्वारका सोमनाथ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी और 23 सितंबर को वापस बालाघाट पहुंचेगी.
द्वारका- सोमनाथ यात्रा के लिए जिले से 350 यात्रियों का चयन किया जाएगा. यह तीर्थयात्रा बालाघाट रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस विशेष ट्रेन में पांढुर्ना स्टेशन से छिंदवाड़ा जिले के 300 और बैतूल स्टेशन से बैतूल जिले के 325 यात्री सवार होंगे. इस तीर्थयात्रा के लिए इच्छुक यात्रियों को तहसील, जनपद पंचायत और नगरपालिका कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा.
तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत होने वाली द्वारका सोमनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी. इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति पूर्व में तीर्थयात्रा कर चुके हैं, उन्हें फिर से यात्रा का अवसर नहीं मिलेगा. इस योजना का लाभ सिर्फ उन तीर्थयात्रियों को मिलेगा जो मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होंगे. आवेदक की आयु 60 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए.