KhabriBaba
Business

Stock Market Opening : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 359 अंक मजबूत, निफ्टी 18,000 अंक के पार

Reading Time: 2 minutes

Stock Market Opening : आज भी शेयर बाजार में तेजी का रुख बरकरार है. लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में उछाल आया है. सेंसेक्स 359 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 18,000 अंक के पार कारोबार करता हुआ देखा गया है.

Stock Market Opening : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 359 अंक मजबूत, निफ्टी 18,000 अंक के पार
BSE Sensex Jumps

Stock Market Opening : विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 359 अंक से अधिक चढ़ गया. वहीं निफ्टी 18,000 अंक के स्तर को पार कर गया.

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 359.49 अंक की बढ़त के साथ 60,474.62 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ में थे. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जबकि बाजार लाभ में है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.35 अंक की बढ़त के साथ 18,000 अंक के पार 18,047.70 अंक पर पहुंच गया. 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया और हांगकांग सहित अन्य लाभ में थे. सोमवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.

सोमवार को सेंसेक्स 321.99 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 60,115.13 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 103 अंक के लाभ के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ था.

Related posts

Worker’s union writes strict letter to Air India CMO

Devender Mahto

Market continues to fall; Sensex opens below 33000, down 1590 points

Devender Mahto

Construction of Jewar Airport postponed due to corona crisis

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More