KhabriBaba
India

गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, कहा- PM मोदी बचा पाएंगे, न CM योगी

Reading Time: 3 minutes
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक डॉक्टर का सिर काटने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया नगर के डॉक्टर अरविंद वत्स को व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है.
गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, कहा- PM मोदी बचा पाएंगे, न CM योगी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक डॉक्टर का सिर कलम कर देनी की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया नगर के डॉक्टर अरविंद वत्स को व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है. व्हाट्सएप पर घुटने के नीचे पैर के 3 फोटो भेजे गए हैं. धमकी भरी कॉल में कहां गया है कि मोदी-योगी, यति नरसिंहानंद सिंह भी तुझे बचा नहीं पाएंगे. कॉल में कहा गया कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा…कर तन से जुदा, कर तन से जुदा. डॉक्टर ने बताया कि विदेशी नंबर से दो बार कॉल करके धमकी दी गई है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल में उसे कन्हैया कुमार और डॉ उमेश जैसा हाल करने की धमकी दी गई है. बताते चलें कि कानपुर में टेलर कन्हैया कुमार की गला काट कर हत्या की गई थी तो महाराष्ट्र के अमरावती में दवा व्यापारी उमेश की भी गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. दोनों को मौत से पहले इस तरह की धमकियां दी जा रही थीं. धमकियां मिलने के बाद डॉक्टर अरविंद ने थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद मामले की जांच सूबे की साइबर टीम को सौंपा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर अरविंद वत्स कई हिंदू संगठनों से जुड़े हुए हैं जिसके कारण उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले करीब 25 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं. गाजियाबाद के लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है. उन्होंने बताया कि एक सितंबर को देर रात उनके पास अंजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी, उस वक्त वह सो रहे थे तो कॉले अटेंड नहीं किया. अगले दिन फिर कॉल आई तो धमकियां दी जाने लगी. कॉल करने वाले ने कहा, हिंदू संगठनों से जुड़ा हुआ है, उनके लिए बहुत काम करता है इसलिए तेरा सिर तन से जुदा किया जाएगा. कॉल करने वाले ने डॉक्टर को बताया कि पिछले कई दिनों से उसकी रेकी की जा रही है.

Related posts

Gehlot camp MLAs to be shifted to Jaisalmer

Devender Mahto

‘Fake news’: China on reports of 40 troops killed in Galwan clash

Devender Mahto

No role for third party in Kashmir: MEA on Trump’s offer

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More