KhabriBaba
India

टोक्यो से लाई जाएं सुभाष चंद्र बोस की अस्थियां, बेटी अनिता बोस फाफ की अपील- आजाद भारत में जीने की थी उनकी इच्छा

Reading Time: 2 minutes

क्रांतिकारी बोस की बेटी ने देश में राजनीतिक दलों से उनके पिता की अस्थियां टोक्यो के रेनकोजी मंदिर से भारत लाने की दिशा में काम करने का अनुरोध किया है.

टोक्यो से लाई जाएं सुभाष चंद्र बोस की अस्थियां, बेटी अनिता बोस फाफ की अपील- आजाद भारत में जीने की थी उनकी इच्छा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की बेटी अनिता बोस फाफ (Anita Bose Pfaff ) ने देश में राजनीतिक दलों से उनके पिता की अस्थियां टोक्यो के रेनकोजी मंदिर से भारत लाने की दिशा में काम करने का अनुरोध किया है. उन्होंने इसके साथ ही नई दिल्ली में दिग्गज स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया.

आज इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा का अनावरण

मोदी आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट पर बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अर्थशास्त्री बोस-फाफ ने जर्मनी से एक बयान जारी कर कहा, ‘मेरे पिता की आजाद भारत में जीने की इच्छा थी. दुखद रूप से उनके असामयिक निधन ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी. मुझे लगता है कि कम से कम उनकी अस्थियां तो भारत की सरजमीं को छू पाए. इसलिए मैं भारत के लोगों तथा भारत के सभी राजनीतिक दलों से अपने पिता की अस्थियां भारत लाने के लिए गैर-राजनीतिक तथा द्विदलीय रूप से एकजुट होने की अपील करती हूं. 

अनिता बोस फाफ ने की खास अपील

उन्होंने पहले कहा था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी लेकिन वह रेनकोजी मंदिर से अपने पिता की अस्थियां भारत लाने की शर्तों और प्रक्रियाओं पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना चाहती हैं. उनका दावा है कि नेताजी की अस्थियां टोक्यो के रेनकोजी मंदिर में रखी हैं. बोस-फाफ ने कहा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि मेरे पिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ सितंबर को अनावरण किया जाएगा तथा उन्हें गौरवशाली स्थान मिलेगा. (इनपुट्स भाषा 

Related posts

Mamata petitions PM’s against whimsical scheduling of shramik trains

Devender Mahto

Plane with 100 on board crashes in Kazakhstan, 14 dead

Devender Mahto

Cabinet clears National Recruitment Agency to hold common govt job exam

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More